Viral Video 2023: पेट्रोल से कार धो रही है महिला का वीडियो देख, हर कोई हुआ हैरान

पेट्रोल- डीज़ल के रेट आसमान छू रहे है. वहीं, एक महिला पेट्रोल से अपनी कार साफ़ करती हुई देखाई दे रही है......

Viral Video 2023: पेट्रोल से कार धो रही है महिला का वीडियो देख, हर कोई हुआ हैरान

Social Media Viral Video 2023: सोशल मीडिया पर रोज़ाना कई वीडियो अपलोड होते हैं. कुछ वीडियो तो इतने अजीबोग़रीब होते है कि उन्हें देखते ही हँसी तक आ जाती हैं.

तो वहीं कई वीडियो ऐसे भी होते है, जो हमें बिल्कुल हिलाकर रख देते हैं. क्योंकि एक तरफ महंगाई लगातार बढ़ रहीं हैं. पेट्रोल- डीज़ल के रेट आसमान छू रहे है. वहीं, एक महिला पेट्रोल से अपनी कार साफ़ करती हुई देखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: छात्रों का अनोखा कारनामा..! बनाई ऐसी डिवाइस कि सब हुए हैरान, इंदौर का मामला

देंखे वायरल वीडियो:

https://twitter.com/NoContextHumans/status/1649299862746288131?s=20

पेट्रोल से कार की धुलाई का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते है कि कैसे एक महिला अपनी कार को पेट्रोल से धो रही है. इस तरह का वीडियो शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि महिला को पेट्रोल पंप पर ही कार साफ़ करते हुए देख गया. इस दौरान महिला को कोई रोक भी नहीं रहा है.

वर्तमान में पूरी दुनिया से प्राकृतिक संसाधन लगातार कम होते जा रहे हैं. इसके लिए लगातार सलाह भी दी जाती है कि बिजली, पानी, कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. इन चीजों के ज्यादा इस्तेमाल से दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं.

हालांकि, कुछ लोगों को इन बातों से कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता है. तभी तो सोशल मीडिया पर ऐसी कई लापरवाही अक्सर देखने को मिल जाती हैं.

यह भी पढ़ें: World Beautiful Metro Stations: दुनिया के ये सबसे खूबसूरत मेट्रो स्टेशन! जो है टूरिस्ट स्पॉट से भी ज्यादा खूबसूरत

यूजर्स ने किए कई ज़ोरदार कमेंट

फिलहाल, इस वीडियो की बात करें महिला पेट्रोल पंप पर इस तरह कार धो रही हैं, मानो कोई कार वाशिंग सेंटर हो. दरअसल, विदेशों में फ्यूल खुद से ही वाहनों में भरना पड़ता हैं. शायद इसीलिए ये विदेशी महिला बिना किसी डर के पेट्रोल से कार धो रही है.

इस वीडियो को ट्विटर पर @NoContextHumans नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को करीब 8.5 मिलियन यानी 85 लाख व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है. एक यूजर ने तो ज़ोरदार कमेंट करते हुए लिखा, “अब उसे बस कुछ माचिस की जरूरत है, कार नई जैसी दिखेगी”.

ये भी पढ़ें:

Viral Video 2023: गांव में घुसा खूंखार बाघ! बछिया को दबोचा, फिर ऐसा कुछ हुआ कि वापस भागना पड़ा

कौन है साड़ी पहनकर UK मैराथन में 42.5Km दौड़ लगाने वाली महिला, भारत में क्यों हो रहीं तारीफ़?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article