Advertisment

Viral Video: बंदर ने किया दिल्ली मेट्रो में सफर, यात्री के बगल में बैठकर शीशे से देखता रहा बाहर का नजारा

Viral Video: बंदर ने किया दिल्ली मेट्रो में सफर, यात्री की बगल में बैठकर शीशे से देखता रहा बाहर का नजारा , Viral Video of Monkey traveled in Delhi Metro sitting next to the passenger

author-image
Shreya Bhatia
Viral Video: बंदर ने किया दिल्ली मेट्रो में सफर, यात्री के बगल में बैठकर शीशे से देखता रहा बाहर का नजारा

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में शनिवार को एक गजब नजारा दिखाई दिया। दिल्ली मेट्रो के एक कोच में बंदर आ गया। जिसे देख लोग हैरान रह गए। कुछ यात्री डर भी गए। यह बंदर मेट्रो के अंदर कभी टहलता हुआ दिखाई दिया तो कभी यात्रियों की बगल में बैठकर सफर करता हुआ दिखा। मेट्रो के अंदर पहुंचे बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बंदर हैंडरेल बार पकड़कर लटकता दिख रहा है।

Advertisment

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, ''ब्लू लाइन पर यमुना बैंक से आईपी स्टेशन की ओर जारी रही ट्रेन में शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट पर बंदर को देखा गया। वह इधर-उधर घूमता रहा, जिसके बाद यात्रियों ने डीएमआरसी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

https://twitter.com/ANI/status/1406929053941059585

बंदर की चलकदमी

इस घटना के दौरान साफ देखा जा रहा है कि बंदर पहले हैंडरोल को पकड़कर ऊपर चढ़ता है फिर नीचे आ जाता है। नीचे आने के बाद वह चलती हुई मेट्रो ट्रेन के फर्श पर चलहकदमी करता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग इसका विडियो बनाते हैं।

https://twitter.com/mumbaimatterz/status/1406224200784769025

यात्री के पास बैठता है बंदर

अचानक बंदर मेट्रो की सीट की ओर बढ़ता है और वहां बैठे एक यात्री के पास पहुंचकर उसके बगल में बैठ जाता है। वीडियो देखने से साफ लगता है कि बंदर काफी डरा हुआ है।

Advertisment

दरवाजे खुलते ही बंदर भाग जाता है बाहर

चलती मेट्रो के दौरान बंदर निकलने की कोशिश करता है लेकिन खिड़की और दरवाजे बंद होने के कारण वह निकल नहीं पाता है। जैसे ही मेट्रो रुकती है बंदर निकलकर भाग जाता है।

delhi social media Viral Video trending video Metro train Metro Delhi Hindi Samachar Delhi News in Hindi Latest Delhi News in Hindi Delhi Metro delhi metro train delhi metro viral video DMRC Monkey monkey inside delhi metro monkey riding inside delhi metro viral video of monkey" yamuna bank station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें