/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/monkey.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में शनिवार को एक गजब नजारा दिखाई दिया। दिल्ली मेट्रो के एक कोच में बंदर आ गया। जिसे देख लोग हैरान रह गए। कुछ यात्री डर भी गए। यह बंदर मेट्रो के अंदर कभी टहलता हुआ दिखाई दिया तो कभी यात्रियों की बगल में बैठकर सफर करता हुआ दिखा। मेट्रो के अंदर पहुंचे बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बंदर हैंडरेल बार पकड़कर लटकता दिख रहा है।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, ''ब्लू लाइन पर यमुना बैंक से आईपी स्टेशन की ओर जारी रही ट्रेन में शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट पर बंदर को देखा गया। वह इधर-उधर घूमता रहा, जिसके बाद यात्रियों ने डीएमआरसी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
https://twitter.com/ANI/status/1406929053941059585
बंदर की चलकदमी
इस घटना के दौरान साफ देखा जा रहा है कि बंदर पहले हैंडरोल को पकड़कर ऊपर चढ़ता है फिर नीचे आ जाता है। नीचे आने के बाद वह चलती हुई मेट्रो ट्रेन के फर्श पर चलहकदमी करता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग इसका विडियो बनाते हैं।
https://twitter.com/mumbaimatterz/status/1406224200784769025
यात्री के पास बैठता है बंदर
अचानक बंदर मेट्रो की सीट की ओर बढ़ता है और वहां बैठे एक यात्री के पास पहुंचकर उसके बगल में बैठ जाता है। वीडियो देखने से साफ लगता है कि बंदर काफी डरा हुआ है।
दरवाजे खुलते ही बंदर भाग जाता है बाहर
चलती मेट्रो के दौरान बंदर निकलने की कोशिश करता है लेकिन खिड़की और दरवाजे बंद होने के कारण वह निकल नहीं पाता है। जैसे ही मेट्रो रुकती है बंदर निकलकर भाग जाता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें