Breaking News भारतीय सेना से डरे चीनी सैनिक, फूट-फूट कर रोने का Viral Video

भारतीय सेना से डरे चीनी सैनिक, फूट-फूट कर रोने का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव (India-China Tession) की स्थिति अब भी बरकरार है। इसी बीच चीनी सेना के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें चीनी सैनिक (chinese soldiers crying) फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारतीय सीमा पर अपनी तैनाती होने के कारण ये चीनी सैनिक डिप्रेशन में हैं और आंसू बहा रहे हैं।

दरअसल इस वीडियो को पहले चीनी सोशल मीडिया वीचैट (WeChat) पर पोस्ट किया गया था। लेकिन बेइज्जती के खौफ से चीनी प्रशासन ने इसे कुछ देर बाद ही डिलीट करा दिया। डिलीट होने से पहले ही यह वीडियो वायरल हो चुका था।

रोते हुए गा रहे गाना

वायरल वीडियो में चीनी सैनिक रोते हुए गीत गाते नजर आ रहे हैं। वहीं ताइवान न्यूज के अनुसार, इस वीडियो को पहली बार फूयांग सिटी वीकली के वीचैट (WeChat) पेज पर पोस्ट किया गया था, लेकिन बेइज्जती के डर से इसे डिलीट कर दिया गया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password