Viral Video: अभिनेता नाना पाटेकर ने वाराणसी में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक युवक पर हाथ उठाने के मामले में गुरुवार को माफी मांगी और कहा कि उन्होंने उसे फिल्म से जुड़ा सदस्य समझ लिया था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
लोगों ने गलत समझ लिया है: नाना
वीडियो में अभिनेता शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने आए एक बच्चे के सिर पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पाटेकर के पास खड़ा एक व्यक्ति उस बच्चे को गर्दन से पकड़कर दूर ले जाता है। पाटेकर वाराणसी में फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं।
This time Uday Bhai could not control himself.#nanapatekar#journeyfilmshooting pic.twitter.com/PubwuoQ24M
— Equity Expertise (@sandeeprathi100) November 15, 2023
नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पाटेकर ने माफी मांगी और कहा कि इस 10 सेकंड की ‘क्लिप’ को कई लोगों ने गलत समझ लिया है। उन्होंने कहा, “वास्तव में जो हुआ वह मेरी आगामी फिल्म ‘जर्नी’ के एक सीन के अभ्यास के दौरान हुई गलतफहमी के कारण हुआ।’’
‘मुझे लगा वह फिल्म से जुड़ा शख्स है’
अपने वीडियो में पाटेकर ने स्पष्ट किया कि वह एक सीन की शूटिंग कर रहे थे जिसमें उन्हें फिल्म से जुडे एक सदस्य को मारना था। अभिनेता ने कहा, “सीन में एक व्यक्ति को मुझसे पूछना था कि क्या मैं अपनी टोपी बेचना चाहता हूं और मुझे उसके सिर के पीछे मारना था और उसे दुर्व्यवहार न करने के लिए कहना था।
हम अभ्यास करने को तैयार थे, तभी वीडियो में दिख रहा लड़का वहां आया और मुझे नहीं पता था कि वह कौन है, मुझे लगा कि वह फिल्म से जुड़ा शख्स है। इसलिए मैंने सीन के अनुसार उसे मारा और कहा कि गलत व्यवहार न करे।”
कभी ऐसा नहीं करूंगा: नाना
उन्होंने कहा, “तभी मुझे एहसास हुआ कि वह फिल्म से जुड़ा शख्स नहीं है। जब तक मैं उसे वापस बुलाने लगा वह भाग गया। मैंने कभी किसी को तस्वीर लेने से मना नहीं किया। ANI ने नाना के माफी मांगने के वीडियो को एक्स पर शेयर किया है, जिसको आपके साथ शेयर करते हैं:
#WATCH | On a viral showing him slapping a boy for taking a selfie with him, actor Nana Patekar says, "A video is going viral where I have hit a boy. Though this sequence is a part of our film, we had one rehearsal…We were scheduled to have a second rehearsal. The director told… pic.twitter.com/CVgCainRg1
— ANI (@ANI) November 16, 2023
मैंने फैंस के साथ हजारों तस्वीरें खिंचवाई हैं… यह गलती से हो गया, हमको नहीं मालूम वह कहां से आया। अगर कोई गलतफहमी हुई है तो कृपया मुझे माफ कर दीजिए।
मैंने कभी किसी पर हाथ नहीं उठाया या कभी ऐसा कुछ नहीं किया। काशी के लोगों ने मुझे बुहत प्यार दिया है… मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगा। हमने उस लड़के को बहुत ढूंढा क्योंकि बिना किसी वजह उस पर हाथ उठा दिया, लेकिन हमें वह नहीं मिला।”
ये भी पढ़ें:
Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा
CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई
viral video, video viral, nana patekar viral video, nana patekar apology, nana patekar video