Advertisment

VIRAL VIDEO: 'मेरा भाई लोको पायलट है !'... 1AC में बिना टिकट सफर करती महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा

author-image
Bansal news

1AC में बिना टिकट सफर कर रही एक महिला और उसकी बेटी को जब टीटीई ने रोका और टिकट दिखाने को कहा, तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। महिला ने टीटीई को बताया कि उसका भाई लोको पायलट है और इसी ट्रेन को चलाता है। इसके बाद टीटीई ने भी नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए महिला को जवाब दिया। इस दौरान महिला और उसकी बेटी ने मिलकर टीटीई को धमकाना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। महिला ने टीटीई से उसका पूरा नाम पूछा, जिस पर उसने जवाब दिया कि उसका नाम सुरेश कुमार वर्मा है। इसके बाद मां-बेटी ने बातचीत को जातीय रंग देने की कोशिश की, जिस पर टीटीई ने स्पष्ट कहा कि "बाभन-ठाकुर मत करो, जातिवाद मत करो।" पूरा घटनाक्रम वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है। यह वाकया हैरान करता है कि कुछ लोग बिना टिकट यात्रा करते हैं और फाइन भरने की बजाय नियम लागू करने वालों को ही धमकाने लगते हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें