Advertisment

Viral Video: मिट्टी के साथ खेलते दिखें नन्हें हाथी , वीडियो देख बन जाएगा दिन

Viral Video: मिट्टी के साथ खेलते दिखें नन्हें हाथी , वीडियो देख बन जाएगा दिन Viral Video: Little elephants are seen playing with clay, the day will be made by watching the video

author-image
Bansal news
Viral Video: मिट्टी के साथ खेलते दिखें नन्हें हाथी , वीडियो देख बन जाएगा दिन

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर जानवरों के बच्चों के बहुत ही सुंदर और प्यारे वीडियो (Animal's Baby Video) वायरल होते रहते हैं जिसे देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर हाथी के दो बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मिट्टी के ढेप पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं और फिर एक- दूसरे पर मिट्टी भी फेंक रहे है। इस वीडियो को देख लोग अपना प्यार बेबी एलीफेंट्स पर बरसा रहें है।

Advertisment

देखें वीडियो...

बता दें कि हाथी के बच्चों का मिट्टी के साथ खेलने का विडियो Lek Chailert नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। विडियो के कैप्शन में लिखा है- पाई माई और चाबा उतने ही खुश हैं जितना बच्चों को होना चाहिए। उन्हें अपने एक्सप्रेशन पर पूरा भरोसा है। वे जहां चाहें वहां खेल सकते हैं। यह वही है जो सभी हाथी के बच्चे के लायक है। हम उन्हें खुश और आज़ादी के साथ बढ़ते हुए देखकर बहुत खुश हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो बेबी एलीफेंट अपनी मस्ती में लीन है इस दौरान वे बहुत ही क्यूट लग रहे हैं और खुशी के साथ अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं। देखें वीडियो...

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को खूब प्यार दिया। अभी तक इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को 24 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

Advertisment
Viral Video trending news viral news trending video viral Viral News in Hindi viral video today viral content Google Trends Today Trending Video Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें