Viral Video Kanpur: अभी तक आपने टेस्ला कार के बारे में सुना होगा या देखा होगा जो बिना ड्राइवर के चलती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा।
बिना ड्राइवर चला ट्रैक्टर
बिजली के खंभों से लदा एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के चलते हुए नजर आया और उस पर कुछ मजदूर भी सवार दिखे। ट्रैक्टर चौराहे से गुजरता रहा लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
जानिए पूरा मामला
मामला कानपुर के साकेत नगर दीप चौराहे का है जहां बिना ड्राइवर के ट्रैक्टर चल रहा था। ट्रैक्टर के साथ दो गार्ड पैदल चल रहे थे जबकि उसकी ट्राली के ऊपर मजदूर बैठे हुए थे। इस दौरान अगल-बगल रोड से अन्य वाहन भी गुजरते रहे।
बगैर ड्राइवर के चौराहे से गुजरते इस ट्रैक्टर को देखकर हर कोई हैरान था। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कहा कि इससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह घोर लापरवाही है।
जांच के बाद आगे की कार्रवाई- ट्रैफिक पुलिस
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस का कहना है इस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जिस समय बिना ड्राइवर के यह ट्रैक्टर चौराहे से गुजरता हुआ नजर आया उस वक्त वहां कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं दिख रहा है।
अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सीसीटीवी के जरिए ट्रैक्टर का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। इस ट्रैक्टर को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो में ट्रैक्टर का नंबर भी नहीं दिख रहा है। बताया जा रहा है कि ये ट्रैक्टर पराग डेयरी सबस्टेशन की तरफ से साकेत नगर दीप तिराहे की ओर बढ़ रहा था लेकिन ट्रैक्टर बिना डाइवर के चल रहा था।
ये भी पढ़ें:
MP News: PM मोदी आज आएंगे चित्रकूट, अमित शाह इस दिन जारी करेंगे MP BJP का घोषणा पत्र
Viral Video Kanpur, Viral Video, Without Driver tractor run on road, tractor viral video, वायरल वीडियो कानपुर, वायरल वीडियो, बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ा ट्रैक्टर, ट्रैक्टर वायरल वीडियो