इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने देसी दिलों में हलचल मचा दी है. वीडियो में नागपुर के एक Etiquette Coach यानी शिष्टाचार सिखाने वाले टीचर ने समोसा खाने का 'इंग्लिश तरीका' बताया है. अब सोचिए, वो देसी समोसा...जो चाय के साथ, सड़क किनारे, हाथ से खाने में ही मजा देता है...उसे कांटे और छूरी से खाना क्या मजा है...इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है. जाहिर-सी बात है, लोगों को समोसे को काटकर कांटे के चम्मच से खाने का तरीका थोड़ा आहत कर रहा है। क्योंकि वह हमेशा से ही समोसे को हाथ में लेकर चटनी में डूबोकर खाया करते थे। किसी ने लिखा, इतना टाइम कांटे-छूरी में लगाओगे तो मैं तीन समोसे खा चुका होऊंगा. दूसरे यूजर ने कहा, समोसा कांटे से खाना तो गुनाह है भाई.
Viral Video: कांटे-छुरी से कैसे खाया जाता है समोसा? बच्चों को खाना सीखा रहा था कोच, लोग बोले- गजब बेइज्जती है
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें