Advertisment

Viral Video: Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था अहम योगदान अब बेच रहा है इडली, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दीपक कुमार उपरारिया जो HEC के एक टेक्नीशियन है, वो सड़क पर इडली बेचते नज़र आ रहे हैं.

author-image
Bansal news
Viral Video: Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था अहम योगदान अब बेच रहा है इडली, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: भारत के इतिहास में 23 अगस्त 2023 की तारीख का गुणगान हमेशा सुनहरे शब्दों में किया जाएगा. क्योंकि इस दिन चंद्रयान-3 को चन्द्रमा की सतह पर उतरने का सपना साकार हो हुआ था. भारत के इस सपने को साकार करने में कितने लोगों ने दिन रात मेहनत की है.

Advertisment

जिनमें हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) के कुछ टेक्नीशियन भी शामिल हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दीपक कुमार उपरारिया जो HEC के एक टेक्नीशियन है, वो सड़क पर इडली बेचते नज़र आ रहे हैं.

बता दें कि ऑफिस से लौटने के बाद वह फिर से इडली बेचना शुरू कर देते हैं. तो आइए जानते हैं वीडियो की पूरी सच्चाई-

इस कारण बेचना पद रहा है इडली- दीपक

बता दें कि दीपक कुमार उपरारिया HEC के एक टेक्नीशियन है, जो इन दिनों अपने घर का पेट पालने के लिए इडली बेचने का कारोबार कर रहे हैं. दीपक झारखंड के रांची में स्थित धुर्वा इलाके में उन्होंने इडली की दुकान खोली है.

Advertisment

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 18 महीनों से सैलरी नहीं मिली है, इसलिए वह सड़क पर इडली बेचने पर मजबूर हो गए हैं. इस कारोबार के साथ-साथ वह नौकरी भी कर रहे हैं.

सुबह शाम बेचते हैं इडली

दरअसल दीपक सुबह के समय इडली बेचते हैं और दोपहर में को ऑफिस चले जाते हैं. शाम को ऑफिस से लौटने के बाद वह फिर से इडली बेचना शुरू कर देते हैं.

कई लोगों से ले चुकें हैं उधार

दीपक ने बताया कि पहले उन्होंने अपने घर को क्रेडिट कार्ड से चलाया. जिसके बाद उनपर 2 लाख का लोन आ गया और उन्हें डिफॉल्टर बता दिया गया. इसके बाद दीपक ने अपने कुछ रिश्तेदारों से उधार लेकर अपना घर चलाया. अब वह 4 लाख रुपये का कर्ज अब तक लोगों से ले चुके हैं.

Advertisment

चूंकि वह कई लोगों से उधार ले चुके थे और उसे चुका नहीं पाए, इसलिए लोगों ने भी उन्हें उधार देना बंद कर दिया. जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी. जिस वजह से उनकी पत्नी को परिवार की खातिर अपने गहने तक गिरवी रखने पड़ गए.

HEC से काफी उम्मीदें थीं

बता दें दीपक मध्य प्रदेश के हरदा जिले से बिलॉन्ग करते हैं. दीपक ने कहा कि साल 2012 में उन्होंने 25,000 सैलरी वाली नौकरी सिर्फ हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में शामिल होने के लिए छोड़ दी. HEC में उन्हें सिर्फ 8,000 रुपये ही मिला करते थे.

उन्हें HEC से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं. उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां है, जो स्कूल में पढ़ाई करती हैं. वह इतने बेबस हैं कि अब तक अपनी बेटियों की स्कूल की फीस तक नहीं भर पाए हैं और स्कूल लगातार उन्हें नोटिस भेज रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Canadian PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के आरोपों को भारत ने किया खारिज, जानें पूरा मामला

Noida School Cloesd: 22 सितंबर को सभी स्कूुल रहेगें बंद, मोटोजीपी की वजह से लिया फैसला

Modi Cabinet Meeting: पीएम मोदी का महिलाओं को सरप्राइज गिफ्ट! महिला आरक्षण बिल को कैबिनेट से मिली मंजूरी

MP News: कलेक्टर के ‘एक्स’ हैंडल से की गई सरकार विरोधी पोस्ट, मामले में एक कर्मचारी निलंबित

Hardeep Singh Nijjar: कनाडा की हरकत पर भारत ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘पांच दिन एक राजनयिक को इंडिया छोड़ें फिर…’ 

Viral Video, Viiral Khabr, Social Media Viral News, Chandryaan-3, Deepak Kumar Uprariya, वायरल, खबर

Viral Video खबर वायरल Social Media Viral  News Chandryaan-3 Deepak Kumar Uprariya Viiral Khabr
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें