Advertisment

ViralVideo: विदेशी महिला भारत का वीजा पाकर खुशी से झूमी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

author-image
Bansal news

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है... वीडियो में महिला भारत का वीजा हाथ में लेकर इतनी खुश दिखाई देती है... मानो उसे जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मिल गया हो.... महिला कैमरे पर अपनी खुशी को रोक नहीं पाती और खुशी से झूमते हुए कहती है , पहले दो बार भारत का वीजा रिजेक्ट हो चुका था.... लेकिन उसने हार नहीं मानी और तीसरी बार आवेदन किया... इस बार किस्मत ने साथ दिया और उसका सपना सच हो गया.... जैसे ही वीजा मिला, उसने तुरंत एक वीडियो बनाया और लिखा My Favorit Counrty...“आखिर मुझे मेरे पसंदीदा देश का वीजा मिल गया,... एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही वह रंग-बिरंगी लाइटों से सजी गलियों, दुकानों और घरों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाती है... दीवाली का माहौल दिखाते हुए महिला काफी खुश दिखाई दे रही है...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें