Advertisment

Viral Video: पहले कहे अपशब्द, फिर हाथापाई करने लगी, देखिए चंडीगढ़ की महिला का ये वायरल वीडियो

Viral Video: एक महिला पहले गलत तरफ गाड़ी चला रही थी, जिस वजह से उन्होंने लगभग एक गाड़ी को टक्कर मार ही दी थी।

author-image
Bansal News
Viral Video: पहले कहे अपशब्द, फिर हाथापाई करने लगी, देखिए चंडीगढ़ की महिला का ये वायरल वीडियो

Viral Video: एक महिला पहले गलत तरफ गाड़ी चला रही थी, जिस वजह से उन्होंने लगभग एक गाड़ी को टक्कर मार ही दी थी। लेकिन, जब गाड़ी में बैठे लोगों ने इस बारे में उससे बात करने की कोशिश की तो वो पहले अपशब्द कहने लगी फिर वहाँ मौजूद तीन औरतों से हाथापाई करने लगी।

Advertisment

वीडियो के बारे में

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की तीन महिलाओं एक साथ एक महिला हाथापाई करती नजर आ रही है। ये मामला चंडीगढ़ सेक्टर-34 का है जहा एक महिला गलत साइड या कहें रौंग साइड कार चला रही थी। जर्नलिस्ट विपन मेहरा (Journalist Vipan Mehra) ने अपने ट्विटर हैन्डल पर इस विडिओ को शेयर किया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।

जब उससे इस बारे में बात की गई तो वो अपनी गलती मानने की जगह वहाँ मौजूद 3 महिलाओं से बहँस करने लगी। इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है की वो महिला 3 महिलाओं पर हाथ उठा रही हैं उन्हें थप्पड़, मुक्का और यहाँ तक कि लात भी मारती हुई नजर आ रही है जहां वे तीन महिलायें भी सामने से प्रहार करती हुई दिख रही हैं।

Advertisment

महिला ने वहाँ पर माहोल गरम कर दिया था और वो केवल बहँस करने पर नहीं रुकी। उसने उनको अपशब्द कहे यहाँ तक उन पर हाथ भी उठाया। इस लड़ाई की वजह से सेक्टर-34 में ट्राफिक जाम भी लग गया था।

पुलिस को दी सूचना

वहाँ पर मौजूद लोगों ने इस मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से वहाँ मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने महोल शांत करने में मदद दी। थाना प्रभारी के मुताबिक शाम तक दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

वह उलटी लेन पर चल रही थी जिस कारण वो दूसरी कार से टकराने की कगार पर थी। दूसरी कार में बैठे लोगों ने बाहर निकलकर लड़ाई शुरू कर दी और उसे सड़क पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने से मना किया। हालाँकि, उसे इतना गुस्सा नहीं होना था, वह वहाँ बिना वजह झगड़ती रही।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: सागर में खड़गे ने की जनसभा, संत रविदास विवि खोलने का किया ऐलान

MP Elections 2023 के दिग्गज, जानिए पूर्व सीएम कमलनाथ के बारे में खास बातें

Chandrayaan-3 Landing: यूजीसी का सभी कॉलेजों से आग्रह, 23 अगस्त को लैंडिंग की लाइव स्ट्रीमिंग में रहे मौजूद

Advertisment

Palak Paneer Recipe: घर पर बनाए ढाबा स्टाइल पालक पनीर, जानें सबसे आसान रेसिपी

Chhattisgarh News: समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का की खरीदी के लिए दिशा निर्देश जारी, पंजीयन में लगेंगे ये दस्तावेज

viral video, chandigarh girl viral video, chandigarh viral video

Viral Video chandigarh viral video chandigarh girl viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें