Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर तरह तरह के कारनामे आये दिन वायरल होते रहते है और इसी कड़ी में एक कुत्ते का मॉर्निंग वॉक सुर्खियों में आ गया हैं दरअसल अमेरिका के न्यूयॉर्क में तेज बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं.
और चारों ओर जलसैलाब से जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. घरों से निकलने वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसी स्थिति में तो लोग सिर्फ जरूरी सामान लेने के लिए निकलते है तो वहीं एक शख्स अपने कुत्ते को मॉर्निंग वॉक कराने के लिए घर से निकल गया.
कुत्ते का आधा शरीर डूबा
शहर में बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति में एक शख्स अपने कुत्ते को मॉर्निंग वॉक पर लेकर निकल गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स के घुटनों तक पानी भरा हुआ है.
वहीं कुत्ते का आधा शरीर पानी में डूब चुका है. तेज बारिश हो रही है और शख्स कुत्ते को वॉक कराते-कराते मोबाइल में बाढ़ का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. भयंकर बाढ़ के बावजूद शख्स अपने कुत्ते को मॉर्निंग वॉक पर ले गया.
आपातकाल घोषित
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पूरे इलाके में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण न्यूयॉर्क शहर, लॉन्ग आइलैंड और हडसन वैली में आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर रही हूं.
कृपया सुरक्षित रहने के लिए कदम उठाएं और याद रखें कि कभी भी बाढ़ वाली सड़कों पर यात्रा करने का प्रयास न करें.’
ये भी पढें:
Handkerchief or Tissue: रूमाल या टिश्यू? हमारे स्वास्थ्य के लिए कौन सा बेहतर है?
Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास ने भारत में आज से बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये वजह
Viral News, Viral Video, Viral Khbar, Social Media Viral News, Social Media Viral Video, Dance Video Viral, वायरल वीडियो