Viral Video: हममें से कई लोग पब्लिक परिवहन की सीटों पर बैठने से पहले कम ही ध्यान देते हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि कम साफ की जाने वाली बस की सीट में कितनी धूल छिपी हो सकती है।
धूल से भरी बस की सीट
वीडियो में दिखाया गया है कि बस की सीट को हथौड़े से लगातार मारने पर सीट धूल से भर जाती है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, “बस की सीटें अलग पैटर्न वाले एक स्पेशल कपड़े से बनी होती हैं क्योंकि यह दाग-धब्बों को छिपाने, टूट-फूट को छिपाने और बिना ज्यादा साफ किए अच्छी दिखने के लिए होती हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो – A post shared by ✦ (@_likealeaf)
इन पैटर्न को सीटों को साफ और नया दिखाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है, भले ही वे उन पैटर्न के भीतर बहुत सारी गंदगी भरे होती हैं।”
लोगों ने किए मजेदार कमेन्ट
6 अक्टूबर को पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेन्ट किया, “मुझे मेट्रो में प्लास्टिक सीटें अच्छी लगने लगी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं अब बस में बैठने से पहले 2 बार सोचूँगा।”
एक यूजर ने लिखा, “मुझे ये देख कर उल्टी आ रही है।” अन्य यूजर ने लिखा, “काश मैंने ये वीडियो नहीं देखा होता”, वहीं एक और ने लिखा, “मुझे अब बस में सोने से डर लगेगा।”
ये भी पढ़ें:
MP News: सरकारी जमीन पर हो रही थी गांजे की खेती, एक हजार से ज्यादा पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
News Click Case: CBI ने अपने हाथ में लिया FCRA उल्लंघन का मामला, पुरकायस्थ के आवास पर मारा छापा
IND vs PAK: अहमदाबाद पहुंचे शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, जानें इस रिपोर्ट में
viral video, video viral, bus viral video, instagram viral video, twitter viral video, facebook viral video, viral