Advertisment

VIRAL VIDEO: सामान देने प्लेटफॉर्म पर दौड़ा डिलिवरी बॉय, लोगों ने शाहरूख से कर दी तुलना, देखें वीडियो

VIRAL VIDEO: सामान देने प्लेटफॉर्म पर दौड़ा डिलिवरी बॉय, लोगों ने शाहरूख से कर दी तुलना, देखें वीडियो VIRAL VIDEO: Delivery boy ran on the platform to deliver goods, people compared Shahrukh, watch video

author-image
Bansal news
VIRAL VIDEO: सामान देने प्लेटफॉर्म पर दौड़ा डिलिवरी बॉय, लोगों ने शाहरूख से कर दी तुलना, देखें वीडियो

VIRAL VIDEO: आज के डिजीटल युग में लोग कही भी बैठे-बैठे अपनी जरूरत का सामान ऑर्डर करते हैं और थोड़ी ही देर में डिलिवरी पार्टनर आपके दरवाजे पर पहुंच जाता है। इसको मुमकिन बनाया है इंस्टैंट डिलिवरी ऐप्स ने। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्राहक का सामान देने के लिए एक डिलिवरी बॉय ट्रेन के पीछे दौड़ जाता है। इस वीडियो को शेयर करके लोग डिलिवरी बॉय की तुलना दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म के एक्टर शाहरूख खान से कर रहे है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisment

जानिए पूरी कहानी

दरअसल, एक कस्टमर ने अपनी जरूरत का सामान मंगवाया था। सामान देने पहुंचे डिलिवरी बॉय उन्हें खोजने की कोशिश करता है तभी ट्रेन प्लेटफॉर्म से छूट जाती है और वह कस्टमर गेट पर खड़ी होकर हाथ लहराती है। डिलिवरी बॉय समझ जाता है और वो ग्राहक को पैकेट देने के लिए ट्रेन के पीछे दौड़ जाता है और पैकेट महिला को पकड़ाने में कामयाब हो जाता है। डिलीवरी बॉय की टीशर्ट पर पीछे डुन्जो लिखा हुआ है। बता दें कि डुन्जो कई शहरों में ग्रोसरी, खाना और अन्य जरूरतों का सामान डिलिवरी करने वाला स्टार्टअप है।

देखें वीडियो...

वीडियो को पोस्ट कर प्रभु नाम के यूजर ने लिखा, वाह, क्या समर्पण है, क्या दौड़ है, डुन्जो का यह लड़का तो शाहरुख खान का बड़ा फैन है।

https://twitter.com/Cricprabhu/status/1571396060333117442?s=20&t=-d1KOg-3jHqLeoIHlXEZ1A

Advertisment

 बता दें कि वीडियो के बैकग्राउंड में डीडीएलजे का गाना लगा हुआ है। जिसे देख लोग डिलिवरी बॉय की तुलना फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरूख खान से कर रहे है। हालांकि ये अभी तक पता नहीं तल पाया है कि ये वीडियो कहां का है।

Viral Video वायरल वीडियो Shah Rukh Khan शाहरुख खान Dilwale Dulhania Le Jayenge Dunzo App running behind the train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें