Advertisment

Viral Video: कैब ड्राइवर और महिला के बीच ड्रॉप करने को लेकर हुआ क्लेश, वीडियो वायरल

author-image
Bansal news

कैब बुक करने के बाद कस्टमर की अपेक्षा होती है कि ड्राइवर उसे उसी लोकेशन पर उतारेगा। जहां तक की उसने राइड बुक की है। लेकिन कभी-कभार रास्ते या जाम की समस्या के चलते कैब ड्राइवर बीच रास्ते में ही उतार देते हैं। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही होता है और कैब ड्राइवर महिला को उसकी लोकेशन से पहले ही उतार देता है। जिसके बाद महिला उससे बुरी तरह भिड़ जाती है और उसे लोकेशन तक न छोड़ने पर सुनाना शुरू कर देती है। उससे तू-तड़ाक सुनकर ड्राइवर भी फॉर्म में आ जाता है और बोलता है कि ‘मैं जब आपसे तमीज से बात कर रहा हूं, तो आप मुझसे ऐसे कैसे बात कर सकती है।’ इसके बाद दोनों के बीच करीब डेढ़ मिनट तक क्लेश होता है, जिस पर अब जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें