Advertisment

Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो

Viral Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां जयपुर का एक आदमी वेब सीरीज मनी हाइस्ट के चोरी वाले कपड़े पहन कर पैसे उड़ाता नजर आ रहा है।

author-image
Bansal News
Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो

Viral Video: ऐसे तो आपने कई वायरल वीडियो देखे होंगे जहां कोई किसी के साथ मज़ाक कर रहा है या कोई कुछ ऊट-पटाँग हरकत करता हुआ नजर आता है।

Advertisment

लेकिन आज हम आपको ऐसे मामले के बारे में बताएंगे जिसे देख कर आप 2 मिनट के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि “यार मेरे पास भी इतने पैसे होने थे।”

बेग से निकालकर उड़ा रहा पैसे

कुछ महीनों पहले बैंगलुरु का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक आदमी एक बोरी में पैसे लेकर उन्हें पुल से नीचे फेंकते नजर आया था। वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया था कि इसके पास इतने-कितने पैसे हैं जो इसे फेंकने कि जरूरत पड़ रही है।

उसी के जैसा हालही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां जयपुर का एक आदमी वेब सीरीज मनी हाइस्ट के चोरी वाले कपड़े पहन कर पैसे उड़ाता नजर आ रहा है।

Advertisment

वीडियो में उसे एक कर के ऊपर खड़े होकर अपने बेग से पैसे निकालकर फेंकते हुए देखा जा सकता है। कई लोग वहाँ पैसे उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं। ये भी देखा जा सकता है कि वो लोगों को बुला रहा है पैसे लूटने के लिए।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो को एक कार वाले आदमी ने रिकार्ड किया है जो कि लगता है वहाँ ट्राफिक में मौजूद है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को आश्चर्य में डाल रहा है।

वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट्स भी किए हैं। एक ने लिखा ‘यो राजस्थान है दोस्त कब, कहां, क्या दिख जाए, कुछ नहीं पता।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘मनी हाइस्ट सीरीज का नया सीजन जयपुर में बन रहा है?’ ऐसे ही और भी कई। हालाकि पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक

Kerala Heavy Rain: राज्य में भारी बारिश से इलाकों में आई भीषण बाढ़, शैक्षणिक संस्थानों में घोषित की छुट्टी

Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 03 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Kaam Ki Baat: SBI का फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को तोहफा, फ्री में उठाएं इस सुविधा का फायदा

viral video, video viral, jaipur viral video, rajasthan viral video

video viral Viral Video rajasthan viral video jaipur viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें