/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/shadi-4.jpg)
photo credit: @wedus.in
Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर दिन भर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमे कुछ गुदगुदाने वाले होते हैं तो कुछ हैरान करने वाले वीडियो होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर शादी में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और आपको हैरानी भी होगी।
ये वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है जिसमे शादी समारोह का है जो एक खुले लाॅन में चल रहा होता है तभी अचानक कुछ ऐसा हो जाता है कि अफरा-तफरी मच जाती है| दरअसल इस समारोह में अचानक एक सांड घुस आता है, जिसके बाद हंगामा मच जाता है| वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं शादी में आए कई मेहमान खाना खा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान लाॅन में अचानक एक काले रंग का सांड अंदर घुस आता है। सांड की लंबी-लंबी सींग हैं जिन्हें देखकर कोई भी डर सकता है।
सांड अचानक इधर उधर दौड़ लगाने लगता है जिसे देख अफरा तफरी मच जाती है सभी अपनी जान बचने के लिए इधर उधर भागने का प्रयास कर रहे हैं | वायरल हो रहा ये वीडियो @wedus.in नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई हज़ार लोग देख चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद भी किया है।
यहाँ देखें वायरल वीडियो
[video width="720" height="1280" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/Snapinsta.app_video_524F1CC0755F9D5EF30FA51B8F481D99_video_dashinit.mp4"][/video]
Viral Video पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं| । एक यूजर ने लिखा है, सांड भी समारोह में शिरकत करने आया है। उसे भी खाने का लुत्फ उठाने दिया जाए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें