Viral Video: एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का, जिसने सफेद शर्ट, काला चश्मा और काले कलर का ट्राउज़र पहना हुआ है, वो चलती कार के ऊपर सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो भोपाल का है।
भोपाल का है मामला
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक शख्स कार के ऊपर खड़ा होकर सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद हुआ। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, सफेद शर्ट, काली पतलून और चश्मा पहने हुए व्यक्ति को हाथ में सिगरेट लिए कार की छत पर खड़ा देखा जा सकता है।
यहाँ से देखें वीडियो pic.twitter.com/YgWOatCIpX
भोपाल में हाथ में सिगरेट लेकर कार पर चढ़े ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते इन लड़कों की ब्रेकअप पार्टी और हरकतें देखिए जरा,
दुसरों की जिंदगी खतरे में डालने वाले ऐसे जाहिलों पर सख्त कारवाई जरूरी है.
(भेजने वाले वहीं के सज्जन हैं)@pstraffic_bpl@ChouhanShivraj@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/YgWOatCIpX— Rajni Thakur (@RajniThakurCG) September 14, 2023
भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट का जवाब देते हुए यूजर से समय, तारीख और वह स्थान पूछा जहां कार मिली थी। यूजर ने जवाब देते हुए बताया कि घटना 12 सितंबर को रात 8-10 बजे के बीच शहर के एरिया 11 माइल रोड पर हुई थी।
पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था
स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि घटना 12 सितंबर को रात 11:30 बजे हुई थी और आरोपियों के साथ-साथ कार के अंदर मौजूद लोगों को आगे की पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।
#यातायात_पुलिस_भोपालhttps://t.co/ybtkKSJtvC
युवकों द्वारा कार में स्टंट करते हुए वायरल वीडियो पर यातायात पुलिस भोपाल द्वारा की गई कार्यवाही @CP_Bhopal @ianuragIPS @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/Hl5b6kOJ46
— DCP Traffic, Bhopal (@dcpbpl_Traffic) September 17, 2023
भोपाल में हाथ में सिगरेट लेकर कार पर चढ़े ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते इन लड़कों की ब्रेकअप पार्टी और हरकतें देखिए जरा,
दुसरों की जिंदगी खतरे में डालने वाले ऐसे जाहिलों पर सख्त कारवाई जरूरी है.
(भेजने वाले वहीं के सज्जन हैं)@pstraffic_bpl@ChouhanShivraj@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/YgWOatCIpX— Rajni Thakur (@RajniThakurCG) September 14, 2023
ये पहली बार नहीं है जब किसी व्यक्ति को चलती कार के ऊपर ऐसे स्टंट्स करते देखा गया हो। मई में, गुड़गाँव में एक व्यक्ति को चलती कार के ऊपर पुश-अप करते देखा गया था।
उस व्यक्ति को इसके बाद 6500 का फाइन भी भरना पड़ा था और आरोपी को हिरासत में भी लिया गया था। बाद में एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें:
viral video, viral video bhopal, bhopal viral, video viral, car viral video, car stunt, car stunt video