Viral Video 2023: अगर आप खाने के शौकीन है तो फिर ये ख़बर जरूर आपके काम की हो सकती हैं. आप सभी ने गोलगप्पे (पानी पूरी) तो ज़रूर खाएं होंगे. अब गोलगप्पे का नाम सुनते ही आपके मुंह में ही पानी आ गया होगा. लेकिन आज हम आपको आमरस से बने गोलगप्पे के बारे में बताने वाले हैं.
जी हां, आमरस से बने गोलगप्पे जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं. इस तरह के आमरस से बने गोलगप्पे शायद ही पहले आपने कभी खाएं हों. या फिर हो सकता है कि ये नाम भी पहली बार ही सुना होगा. तो चलिए आमरस से बने गोलगप्पे कब और कैसे सोशल मीडिया पर वायरल हुए इसके बारे में जानते हैं.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर @bombayfoodie_tales नामक यूजर ने पोस्ट में आमरस से बने गोलगप्पे का एक वीडियो शेयर किया है. जो अब वायरल हैं. गोलगप्पे के इस अनोखे वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 8 लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देंखे वायरल वीडियो:
https://www.instagram.com/reel/CrDGat-IfHK/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fb4d8203-d51b-4b10-b4a5-e27bdad7808e
इसे 10 हजार यूजर्स लाइक भी कर चुके है. इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या हैं, जिसके चलते यूजर्स इसे इतना पसंद कर रहें हैं. आइये जानते हैं.
आमरस से बने गोलगप्पे!
वीडियो में एक शख्स को गोलगप्पे (पानी पूरी) के साथ आमरस को मिलाते देखा गया. वीडियो में एक स्ट्रीट फूड वेंडर को पैकेट से आम के पल्प को निकाल कर उसमें पानी मिलाकर तैयार करते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह पानी पूरी को प्लेट में रखकर उसमें छोले डालने के बाद उसके ऊपर आम के पल्प को डालता है.
इसके बाद स्ट्रीट फूड वेंडर मैंगो पानीपुरी को सर्व करता है. जिसे देख यूजर्स अब हैरान है, क्योंकि इस तरह की पानी पूरी पहली बार देखी गई. अब आम के इस मौसम में ये पानीपुरी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. जिसने भी इस अजीबोगरीब वीडियो को देखा, उसका दिमाग तक चकरा गया.
ये भी पढ़ें:
कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?
Road Safety Rules: सड़क पर बनी लाइनों के बारें में जानें! अगर दिख जाए ये लाइन, तो ये काम ना करें