Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है जिसे देख हमारे चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। लोगों को कुत्ते बहुत पसंद होते है। यही वजह है कि आज के दौर में लगभग सभी लोग कुत्ते पालते हैऔर उसे परिवार के सदस्य की तरह रखते है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो कुत्ते खेलते दिखाए दे रहे है।
दरअसल, वीडियो में दिख रहे कुत्ते आपस में लुका-छुपी खेल रहे है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कुत्ता कमरे के पास छिपा है और वो इंतजार कर रहा है कि उसका दोस्त आए और उसे ढूंढे। वहीं दूसरा कुत्ता छुपे हुए कुत्ते को खोज रहा है। देखें वीडियो…
https://twitter.com/DannyDeraney/status/1578784574200434688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1578784574200434688%7Ctwgr%5Efc31e980ce64799817e62758e5994dd52a3f9eb6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fviral%2Fnews-two-dogs-playing-hide-and-seek-cute-acts-captured-video-4055284
आखिर में जब दूसरा कुत्ता पहले को खोजते हुए उसके कमरे के पास तक चला जाता है और उसे वो वहां मिल जाता है। इस तरह लुका-छुपी का खेल दो कुत्ते आपस मे खेलते दिखे। बता दें कि वीडियो को कुत्ते के मालिक ने रिकॉर्ड पर ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल होंने लगा। अब तक वीडियो को 65 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।