Advertisment

VIRAL: अनूठे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करता हुआ दिखाई दिया देहरादून पुलिस का ये जवान, देखें वीडियो...

VIRAL: अनूठे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करता हुआ दिखाई दिया देहरादून पुलिस का ये जवान, देखें वीडियो... VIRAL: This Dehradun Police jawan was seen controlling traffic in a unique way, watch the video ...

author-image
Bansal news
VIRAL: अनूठे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करता हुआ दिखाई दिया देहरादून पुलिस का ये जवान, देखें वीडियो...

VIRAL: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। लेकिन इस बार एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उत्तराखंड होमगार्ड का एक जवान बेहद अनूठे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस ट्रैफिक जवान का नाम जोगेंद्र कुमार(Jogendra Kumar) है। ट्रैफिक कंट्रोल करने के इस तरह के तरीके इस्तेमाल करने पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी उनकी सराहना की है।

Advertisment

देखें वीडियो...

बता दें कि जवान के इस तरह से ट्रैफिक कंट्रोल करने के वीडियो को अशोक कुमार ने शेयर किया था। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "नौकरी में खुशी काम में पूर्णता डालती है।" - अरस्तू। और उत्तराखंड होमगार्ड जवान जोगेंद्र ने देहरादून में ट्रैफिक ड्यूटी करते हुए इसका बखूबी प्रदर्शन किया। उनके जोश से भरे जज्बे को सलाम!

https://twitter.com/AshokKumar_IPS/status/1570293128992792577?s=20&t=Z3paSDCswMYW1Ec4G3YXkQ

किया जाएगा सम्मानित

बता दें कि जवान जोगेंद्र के इस तरह के उत्साह को देखकर कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक, बाढ़, आपदा अन्य में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले होमगार्ड के लिए इनाम की व्यवस्था है। ऐसे होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के सदस्यों को कमांडेंट जनरल होमगार्ड डिस्क और प्रशंसापत्र दिए जाएंगे। इसी क्रम में पहली घोषणा जोगेंद्र के लिए की गई है। यह सम्मान उन्हें छह दिसंबर को होमगार्ड स्थापना दिवस पर प्रदान किया जाएगा।

Advertisment

वहीं वीडियो वायरल होंने के बाद होमगार्ड जोगेंद्र कुमार का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि वो यातायात को नियंत्रित करने के लिए अनोखा प्रयोग करते रहते हैं। इससे लोगों को खुशी मिलती है। राहगीर इसका आनंद लेते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।

Viral Video उत्तराखंड वायरल वीडियो Uttarakhand dehradun देहरादून
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें