Wedding Card Viral Video: शादी की तैयारी में लोग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। सजावट, खाना या फिर मेहमानों के स्वागत का खास ख्याल रखा जाता है। लेकिन वेडिंग का कार्ड कम अच्छा हो तो भी कोई इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता। आज के समय में सिंपल वेडिंग कार्ड में क्रिएटिविटी डालने का चलन है।
इस चक्कर में कभी-कभी गड़बड़ी भी हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ एक शादी में छपे हुए कार्ड के साथ। आमतौर पर कार्ड में सिर्फ वेन्यू और डेट्स के अलावा मेहमानों को बुलाने के लिए लोग बच्चों की मनुहार और शेर-शायरियां भी लिख देते हैं। लेकिन वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे पढ़कर लोगों के बीच लोग खुश होने के बजाय सोच में पड़ जाएं।
दूल्हा-दुल्हन ने छपवाया अपना प्रोफेशन
वायरल तस्वीर को एक्स पर @mister_whistler नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- शादी करने के लिए प्यार काफी है। कार्ड में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन यानी उनकी पढ़ाई की डिग्रियों को साफ-साफ लिखा गया है।
दूल्हे का नाम आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से जुड़ा हुआ दिखाया गया है, जबकि दुल्हन का नाम आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से जुड़ा हुआ है।
यूजर्स बोले- ये लिखना ज़रूरी था?
12 सितंबर को साझा किए गए इस पोस्ट को पढ़ने में लोग काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। साथ ही यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ये किसी बिजनेस डील की तरह है।
दूसरे ने कमेंट किया- ग्रेड्स भी लिख दो यार। वहीं, एक यूजर ने लिखा- ओके! रैंक मिसिंग है पर। कुछ यूजर्स ने लिखा कि सैलरी पैकेज भी लिख देते तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना था शादी के कार्ड पर ये लिखने की क्या जरूरत थी? इस बार में आपका क्या ख्याल है? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन बताएं।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: भोपाल में झमाझम बारिश जारी, इंदौर-नर्मदापुरम संभाग सहित 39 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Viral Story, Wedding Card Viral Video, Wedding Card Viral, Viral Video, वायरल कहानी, शादी का कार्ड वायरल वीडियो, शादी का कार्ड वायरल, वायरल वीडियो