Advertisment

Viral Photo: लड़के की बाइक पर UPSC Aspirant लिखा देख IAS ने दिया ये जवाब, देखें वायरल तस्वीर

author-image
Bansal News
Viral Photo: लड़के की बाइक पर UPSC Aspirant लिखा देख IAS ने दिया ये जवाब, देखें वायरल तस्वीर

Viral Photo: संघ लोक सेवा आयोग( UPSC) की परीक्षा हर साल लाखों युवा देते है। ये परीक्षा बहुत कठीन होती है। इनमें पास होने वाले अभयर्थी देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में जाते हैं। यही वजह है कि इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभयर्थी गर्व महसूस करते है। जिसके लिए कुछ छात्र तो ढोल तक पिट देते है कि वो UPSC की तैयारी कर रहे है। कुछ इसी तरह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक लड़के ने अपने बाइक पर UPSC की तैयारी करने की जानकारी दे रखी है।

Advertisment

फोटो में देखा जा सकता है कि एक लड़के ने अपने बाइक के बेडलाइट के ऊपर वाले हिस्से पर UPSC Aspirant लिखा रखा है जैसे वो सभी को यह बताना चाह रहा है कि वो UPSC की तैयारी कर रहा है। बता दें कि वायरल फोटो को प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा-ऑल द बेस्ट। देखें...

https://twitter.com/AwanishSharan/status/1588746928116072448?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1588746928116072448%7Ctwgr%5E5852d3d396931aec34ca472547c57f0b16e0c643%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fupsc-aspirant-on-bike-ias-awnish-sharan-says-all-the-best-on-viral-photo-zngp%2F1426375

वहीं इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर कई तरह के कमेंट कर रहे है। एक ने तो यहां तक लिख दिया कि यह हवाबाजी है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह sticker समाज में भौकाल दिखाने के लिए लगाया है जिससे लोग भविष्य के नौकरशाह से अभी से खौफ खाएं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस बेचेरे ने काम से कम Aspirant तो लिखवाया है हमारे यहां तो सीधा कार पर..."उत्तर प्रदेश सरकार" लिखा कर घूम रहे हैं।

Advertisment
यूपीएससी परीक्षा allahabad Viral Photo DM all india services awanish sharan awnish sharan how to become ias how to crack upsc exam ias aspirant mukherjee nagar sdm examination uninon public service commission upsc aspirant upsc aspirant on bike upsc aspirants upsc prepration viral bike आईएएस परीक्षा बाइक पर यूपीएससी सिविल की तैयारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें