Advertisment

Viral Photo: आसमान में दिखा एलियन? जानें रहस्यमयी लाइट का सच

author-image
Bansal News
Viral Photo: आसमान में दिखा एलियन? जानें रहस्यमयी लाइट का सच

Viral Photo: कई बार हमें आसमान में ऐसी चीजें दिख जाती है जिसे देख हम हक्के-बक्के रह जाते है। वहीं रहस्मयी चीजों को देख लोग कई तरह की बातें करने लग जाते है और पूछने लगते है कि आखिर ये रहस्यमयी चीज है क्या। अब हाल ही आसमान में एक ऐसी रहस्यमयी लाइट दिख गई जिसे देखकर लोग एलियन होंने तक अंदाजा लगा रहे है। आईए जानते है क्या है रहस्यमयी लाइट की सच्चाई।

Advertisment

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आसमान से एक रहस्यमयी लाइट निकल रही है और रोशनी सीधे आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के आसमान में रहस्यमयी लाइट करीब 5 मिनट तक दिखाई दीं।

ट्विटर पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आसमान में कई जगह रहस्यमयी लाइट्स देखने को मिलीं और यह कोलकाता में कई जगहों पर देखा गया. इसके बाद यूजर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें दिख रहा है कि ऊपर आसमान में अंधेरे को चीरती हुई तेज लाइट दिख रही है। देखें...

Advertisment

जानें सच्चाई

बता दें कि तस्वीर में दिख रही लाईट कोई एलियन की नहीं है बल्कि बीते गुरूवार भारत के द्वारा अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण था। परीक्षण के दौरान ऐसी लाईट निकली। बता दें कि ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से शाम 5.30 बजे अग्नि-5 का प्रक्षेपण किया गया था। परिक्षण के बाद ही ऐसी तस्वीरें सामने आई।

Viral Photo aliens near kolkata and other cities people shocked people surprised sky mysterious light
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें