Viral Photo: शाहरुख खान की फिल्म रिलीज़ होते ही बॉक्सऑफिस पर धूम मचा दी है। जिनके पास समय की कमी होती है वह भी समय निकाल कर मूवी देखने के लिए जाते हैं। हाल ही रिलीज़ हुई किंग खान की जवान मूवी लोगों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है।
लोग मूवी देखने के बाद तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। कोई पूरा का पूरा सिनेमा हॉल बुक कर रहा है तो कोई ‘वर्क फ्रॉम होम’ के बजाय ‘वर्क फ्रॉम थियेटर’ कर रहा है।
जवान दूसरी री ब्लॉकबस्टर मूवी बनी
बता दें कि ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान की जवान इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई है। जवान ने अब तक भारत में 200 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई कर ली है और धीरे-धीरे ये फिल्म 300 करोड़ के नजदीक पहुंच रही है। जबकि जवान मूवी की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 531 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
वर्क फ्रॉम थियेटर’ की फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स वर्क फ्रॉम होम के बजाय ‘वर्क फ्रॉम थियेटर’ करता नजर आ रहा है। दरअसल शख्स को जवान मूवी का इतना क्रेज था कि शख्स थियेटर में बैठकर जवान फिल्म देख रहा है, साथ ही साथ लैपटॉप पर अपने ऑफिस का काम भी कर रहा है।
एक्स पर किया है शेयर
वायरल फोटो को @neelangana नाम की एक यूजर ने ‘एक्स’ पर शेयर किया है। उसने कैप्शन में लिखा, ‘जब जवान का पहला दिन जरूरी हो, लेकिन जिंदगी #peakBengaluru हो. बैंगलोर इनोक्स में यह ऑब्जर्व करने को मिला।
इस फोटो को लेते वक्त किसी भी ईमेल या टीम सेशन को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.’ महिला ने @पीकबेंगलुरु को टैग भी किया है।
यूजर्स ने दे रहे हैं रिएक्शन्स
महिला के द्वारा शेयर किए गए इस फोटो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन्स शेयर दिया है। एक यूजर ने कहा- ‘इस फोटो के लिए धन्यवाद. ये फिल्म के पहले दिन के क्रेज को दिखाती है।’
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हां काम तो जरूरी है, साथ ही अपनी बिज़ी लाइफ से रेस्ट पाने के लिए हम फिल्में देखने के लिए जाते हैं। इससे कम से कम कुछ वक्त के लिए हमें खुद को समय देने का मौका मिलता है।’
ये भी पढ़ें:
Vande Bharat Express: ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परीक्षण शुरू, पढ़ें विस्तार से
MP News: सीएम शिवराज ने कहा- कॉलेजों में पदस्थ अतिथि विद्वानों को मिलेगा 50 हजार रुपए मासिक वेतन
Viral Photo, Jawan Movie, Social Media Viral Photo, X Viral Photo, Trending News