/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/r2.jpg)
VIRAL: आज के दौर में शादी के लिए विज्ञापन देना आम बात है। लेकिन कुछ विचित्र किस्म के विज्ञापन लोगों का ध्यान खींच ले जाती है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अखबार को दिए गए शादी का विज्ञापन वायरल हो रहा है। विज्ञापन की खास बात यह है कि शादी के लिए परिवार को दूल्हे की तलाश तो है पर उन्हें दूल्हे के रूप में डॉक्टर, आईएएस, बिजनेस मैन और आईपीएस पेशे वाला चलेगा लेकिन अगर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो कॉल मत करना।
देखें पोस्ट...
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी का विज्ञापन बिजनेसमैन समीर अरोड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा,"आईटी का भविष्य इतना अच्छा नहीं लग रहा है।" पोस्ट में देखा जा सकता है कि यह विज्ञापन किसी अखबार में दिया गया था। विज्ञापन में साफ तौर पर लिखा है कि 24 वर्षीय समृद्ध परिवार की सुंदर लड़की के लिए दूल्हे की तलाश है। परिवार एक दूल्हा चाहता है जो आईएएस/आईपीएस या डॉक्टर (पीजी) या एक ही जाति का उद्योगपति/व्यवसायी हो। विज्ञापन के अंत में कहा गया है, "सॉफ्टवेयर इंजीनियर कृपया कॉल न करें"।
https://twitter.com/Iamsamirarora/status/1570649126999826433?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1570649126999826433%7Ctwgr%5Ee9bde1bc5d812b48336f6b99e0f407920d914076%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fviral-news%2Fstory-software-engineers-kindly-do-not-call-matrimonial-ad-goes-viral-on-social-media-7107687.html
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
शादी के इस विज्ञापन के वायरल होंने के बाद लोगो ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है। एक यूजर ने लिखा- कोई बात नहीं इंजीनियर कुछ अखबारों के वैवाहिक विज्ञापनों के भरोसे नहीं हैं। वो खुद से ढूंढने में सक्षम हैं। वहीं एक ने लिखा- क्या मैकेनिकल वालें कॉल कर सकते है? जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा- दुर्भाग्य से या सौभाग्य से ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक IAS/IPS से अधिक कमाते हैं और अपने बॉस को पसंद नहीं करने पर अपनी नौकरी बदल सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें