Advertisment

Viral News: सैंडविच के दो टुकड़े कराने पर कस्टमर को देना पड़ा ज्यादा पैसा, मालिक ने बताई ये वजह

author-image
Bansal news
Viral News: सैंडविच के दो टुकड़े कराने पर कस्टमर को देना पड़ा ज्यादा पैसा, मालिक ने बताई ये वजह

Viral News: दुनियाभर में खाने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। दुनिया के कोने-कोने में अलग-अलग होटल और रेस्टोरेंट मौजूद हैं, जो अपने स्वाद और खासियत के चलते कस्टमर का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं।

Advertisment

लोग खाने के टेस्ट लेने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं लेकिन कई बार उनका यह एक्सपीरियंस उनके लिए मुसीबत का कारण बन जाता है। हाल ही में एक इटैलियन लग्जरी रिसॉर्ट में जाने वाला ग्राहक का दिमाग उस वक्त खराब हो गया जब उससे बिल के साथ सर्विस चार्ज के नाम पर ज्यादा पैसे वसूल लिए गए।

दरअसल, इटली के लेक कोमो एरिया स्थित बार में एक ग्राहक ने फ्राइज़ के साथ शाकाहारी सैंडविच का ऑर्डर दिया था। सैंडविच को उसने अपने दोस्त के साथ बांटने का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसे दो हिस्सों में काटने के लिए नहीं कहा।

ट्रिपएडवाइजर पर नकारात्मक समीक्षा की

बिल देखते ही कस्टमर हैरान रह गया। हालांकि उन्होंने रेस्तरां मैनेजर से बिना बहस या शिकायत किए पैसे का भुगतान कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने ट्रिपएडवाइजर पर नकारात्मक समीक्षा के साथ बिल का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. नाराज ग्राहक ने अपने अनुभव को 'अविश्वसनीय लेकिन सच' बताते हुए, रेस्तरां को समीक्षा साइट पर एक स्टार दिया।

Advertisment

मालिक क्रिस्टीना बियानची क्या कहा

मालिक क्रिस्टीना बियानची ने बताया कि, अतिरिक्त अनुरोधों की एक लागत होती है। हमें एक के बजाय दो प्लेटों का उपयोग करना पड़ा और उन्हें धोने का समय दोगुना हो गया। यह कोई साधारण टोस्टेड सैंडविच नहीं था, अंदर फ्रेंच फ्राइज़ भी थे।

हमें इसे दो भागों में काटने में समय लगा। साथ ही उन्होंने यह
भी कहा कि ग्राहक ने उस समय कोई शिकायत नहीं की थी और अगर उन्होंने आपत्ति जताई होती, तो बिल से शुल्क हटा दिया गया होता।

कस्टमर बिल समझ लिया

बिल देखन के बाद पहले तो कस्टमर समझ नहीं पाया लेकिन बाद में पूछने पर [पता चला कि सैंडविच को आधा करवाने के लिए बिल में ये चार्ज लगाया गया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

TINDER: अब एप पर पार्टनर ढूँढने में AI करेगा मदद, जुड़ना होगा नए प्रीमियम मेम्बरशिप प्लान से

OnePlus Phone: वनप्लस के इस नए फोन में है 24GB रैम, 1TB स्टोरेज, जानें पूरी खबर

Signs of Bullying Kids: क्या आपका बच्चा भी हो रहा है बुलिंग का शिकार, वजह जानकर ऐसे करें बचाव

Advertisment

Amarnath Yatra 2023: जम्मू से 915 श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के लिए रवाना, जानें यात्रा से जुड़ा हर अपडेट

Sushmita Sen Doctorate Degree: एक्ट्रेस सुष्मिता को मिली डॉक्टरेट की उपाधि, पिता ने लिया सम्मान

Viral News, Viral, Social Media Viral  News, Social Media 

social media viral news viral Social Media Viral  News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें