Advertisment

Viral News: महिला कांस्टेबल ने दिखाई दरियादिली, परिक्षा देने आई युवती के बच्चे का किया देखभाल

author-image
Akash Upadhyay
Viral News: महिला कांस्टेबल ने दिखाई दरियादिली, परिक्षा देने आई युवती के बच्चे का किया देखभाल

Viral News: हम सोशल मीडिया के दौर में हैं। यहां हर पल कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। उनमें कुछ ऐसे फोटो और वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है।

Advertisment

महिला कांस्टेबल ने रखा बच्चे का ख्याल

ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुआ कुछ ऐसा कि छह महीने के बच्चे की मां गुजरात उच्च न्यायालय की चपरासी भर्ती परीक्षा में बैठ रही थी।

जब वह परीक्षा दे रही थी तो अहमदाबाद पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने उसके बच्चे का ख्याल रखा। इसकी तस्वीरें अहमदाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई हैं।

तस्वीरों में महिला कांस्टेबल बच्चे को पकड़कर उसके साथ खेलती नजर आ रही है।

Advertisment

https://twitter.com/AhmedabadPolice/status/1678003992394371074

नन्हे बच्चे के साथ परिक्षा केंद्र पर पहुंची

रविवार को गुजरात हाई कोर्ट के चपरासी पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। एक महिला अपने 6 माह के बेटे को लेकर दौड़ते हुए परिक्षा केंद्र पर पहुंची।

कुछ ही मिनटों में परीक्षा शुरू होने वाली थी। हालाँकि उसका बच्चा लगातार रो रहा था।

वहां उपस्थित महिला कांस्टेबल दया बेन, जो यह देख रही थी। वो यह समझ गई कि उसे मामले को अपने हाथों में लेना होगा।

Advertisment

वह मां के करीब गई और बोली, ''आप परीक्षा दे दीजिए, मैं बच्चे का ख्याल रखूंगी।''

यूजर्स ने महिला कांस्टेबल की सराहना की

कांस्टेबल दया बेन ने परीक्षा हॉल की सुरक्षा के साथ-साथ बच्चे की देखभाल भी की।

सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला कांस्टेबल की सराहना की और इस अच्छे कार्य के लिए उसकी जमकर सराहना की।

Advertisment

इस वीडियो को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। इस भागम भाग की जिंदगी में इस महिला कांस्टेबल का फोटो देख सुकून और ठहराव मिलता है।

ये भी पढ़े:

Hyundai Exter: भारत में लॉन्च हुआ Exter SUV, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री Silvio Berlusconi ने प्रेमिका के लिए छोड़े ढेर सारे पैसे, जानकर रह जायेंगे हैरान

Adipurush Youtube Leaked: ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई आदिपुरूष, वेबसाइट्स के बाद यूट्यूब पर भी लीक

Ruk Jana Nahi Result: मध्यप्रदेश में ”रुक जाना नहीं” परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक

Kaam Ki Baat: बिना ID प्रूफ के बदले जाते रहेंगे 2000 के नोट, सुप्रीम कोर्ट ने किया याचिका खारिज

viral news Ahmedabad Police वायरल न्यूज Ahmedabad Police Lady Constable Lady Constable अहमदाबाद पुलिस लेडी कांस्टेबल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें