Advertisment

Viral News: शाहरुख खान ने अपने फैन के एक्स (ट्वीट) पर किया जबरजस्त रिप्लाई, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

शाहरुख खान की नई फिल्म "जवान" जल्द ही कनेमाघरों में दस्तक देने वाली है ऐसे में उनके फैंस सहित कई लोगों में क्रेज़ देखा जा सकता है।

author-image
Bansal news
Viral News: शाहरुख खान ने अपने फैन के एक्स (ट्वीट) पर किया जबरजस्त रिप्लाई, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Viral News: शाहरुख खान की नई फिल्म "जवान" जल्द ही कनेमाघरों में दस्तक देने वाली है ऐसे में उनके फैंस सहित कई लोगों में क्रेज़ देखा जा सकता है। किंग खान की फिल्म के रिलीज होने से पहले ही टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।

Advertisment

इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली है। लेकिन जानकर हैरानी होगी कि एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसपर रिएक्शन दिए बिना खुद शाहरुख खान भी नहीं रह सके। शाहरुख खान ने ट्वीट एक्स के जरिए अपने फैन को रिप्लाई किया है।

फैन ने किया पूरा हॉल बुक

बता दें कि जिस फैन की हम बात कर रहे हैं, उसने शाहरुख की 'जवान' फिल्म को देखने के लिए पूरा हॉल ही बुक करा दिया है। इस बात की जानकारी उसने खुद 'एक्स' पर दी है।

इस शख्स ने 'एक्स' पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उसने सैकड़ों टिकट से खुद को ढक रखा है। शख्स ने बताया कि 'जवान' के लिए उसने पूरा हॉल ही बुक कर दिया है।

Advertisment

शख्स अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स-गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ यह मूवी देखने के लिए जा रहा है।

शाहरुख खान पोस्ट पर किया रिप्लाई

जब शाहरुख की नजर अपने इस फैन के पोस्ट पर पड़ी तो वह अपना रिएक्शन दिए बिना रह नहीं पाए। शाहरुख ने फैन की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'वाह भाई तेरी तो जवानी फूट-फूट कर चमक रही है। हां हां ऐश कर।'

यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स

कई यूजर्स ने भी इसपर अपने अपने रिएक्शन्स दिए हैं। एक यूजर ने कहा, 'बहुत दंगा होने वाला है हॉल में। सारी 36 गर्लफ्रेंड्स का जब आमना सामना होगा, तब जवान मूवी के दौरान इनकी कैट फाइट फिल्म चालू हो जाएगी।'

Advertisment

जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'हाहाहा असली जवान तो ये शख्स है।' एक अन्य शख्स ने कहा, 'लगता है इस भाई ने ठेका ले लिया है जवान फिल्म को हिट करवाकर ही मानेगा।'

ये भी पढ़ें:

MP News: मालवा के पीले सोने पर छाया संकट, किसानों ने सरकार से की ये मांग

Chanakya Niti: इन 3 जगहों पर स्वयं आती हैं लक्ष्मी, नहीं होगी कभी धन की कमी

Advertisment

Chandrayaan-3 Mission: एक बार फिर विक्रम ने चांद की सतह पर की सॉफ्ट लैंडिंग, इसरो ने दी जानकारी

Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 9 IAS अधिकारियों का किया तबादला

Living on Moon Challenges: क्या चांद पर रहना सुरक्षित है? जानें क्या है चांद पर रहने और बसने की चुनौतियां

Viral News, Social Media Viral News, Javan, जवान, Shahrukh Khan

viral news जवान Shahrukh Khan Social Media Viral  News Javan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें