Advertisment

Viral News: महिला को बालकनी में दिखा कुछ ऐसा भूत समझकर पढ़ने लगी हनुमान चालीसा

author-image
Bansal news
Viral News: महिला को बालकनी में दिखा कुछ ऐसा भूत समझकर पढ़ने लगी हनुमान चालीसा

Viral News: सोशल मीडिया रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। बता दें कि इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसा समंदर है, जहां रोज कुछ न कुछ ऐसा तैरता दिख जाता है जिसे देखकर लोग खूब मजे लेते हैं। साथ ही ऐसी चीजें कुछ ही देर में वायरल होकर लाखों लोगों तक भी पहुंच जाती हैं।

Advertisment

सोशल मीडिया पर 22 अगस्त को एक वीडियो पोस्ट हुआ था, जो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला रात को इतना डर जाती है कि उसे कई बार हनुमान चालीसा का पाठ करना पड़ता है। लेकिन जब सुबह उठकर देखती है तो उसे कुछ ऐसा दिखता है जिससे वो हैरान रह जाती है।

बालकनी से दिखा कुछ ऐसा कि डर गयी महिला

सोशल मीडिया पर एक महिला ने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे रात को वो जब अपनी बालकनी में आई तो बुरी तरह डर गई। दरअसल उसने बताया कि बालकनी में आने के बाद सामने उसे एक महिला हवा में उड़ती हुई नजर आई, जिसे देखकर वो काफी डर गई। इसके बाद अंदर जाकर उसने डर के मारे कई बार हनुमान चालीसा पढ़ी, बड़ी मुश्किल से उसे रात में नींद आई।

सुबह उसी डरावनी चीज को देखकर हुई हैरान

महिला ने कहा की पूरी रात डर के साये में बिताने के बाद जब सुबह वह बालकनी में आई तो सामने जो उसे दिखा उसे देखकर उसने वीडियो बना लिया। बता दें कि महिल ने खुलासा करते हुए कहा क सामने कोई महिला हवा में नहीं उड़ रही थी, बल्कि एक महिला ने हैंगर में अपनी गाउन सुखाने डाल रखी थी। जो रात के अंधेरे में काफी डरावनी नजर आई।

Advertisment

महिला ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोमें महिला को बोलते हुए सुना जा सकता है कि रात को नींद नहीं आ रही थी तो सोचा कि बालकनी में घूम लूं, फिर इसको देखा। ऐसे कपड़े कौन सुखाता है यार, मतलब सुबह उठकर पता चला कि मैडम ने गाउन सुखा रखा है। पूरी रात कम से कम हनुमान चालीसा सुनी होगी मैंने इसके चक्कर में।

ये भी पढ़ें

Bhindi Do Pyaza Recipe: अब रेस्टोरेंट स्टाइल भिंडी की इस रेसिपी को घर पर बनाएं, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सभी

Pandokhar Sarkar: पंडोखर सरकार के मंच में तीन लोगों की धर्म वापसी, शुद्धिकरण के साथ हुई वापसी

Advertisment

OMG 2 BO Collection: OMG 2 ने 9वें दिन में लगाई सेंचुरी, 100 करोड़ वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल

Vivo Y78+ (T1) स्मार्ट फ़ोन हुआ लॉन्च, जानें इस फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में नेता-पार्टियां चुनावी मोड में, भिंड में जनता भी करने लगी समीक्षा

Advertisment

Viral Video, Social Media Viral, Viral News, सोशल मीडिया वायरल

Viral Video viral news social media viral सोशल मीडिया वायरल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें