Viral News: चीता को खूंखार शिकारी माना जाता है। इनसे दूसरे जानवर तो खौफ खाते ही हैं। साथ ही इंसान ऐसे जानवरों से कोसो दूर रहना ठीक समझते हैं। पर कई बार ऐसा नजारा देखने को मिल जाता है, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
सोशल मीडिया पर आपने भी कई वीडियो देखा होगा जिसमें इंसान और जंगली जानवर के बीच दोस्ती को देखा होगा आपने भी ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिसमें खूंखार शिकारी जानवरों और इंसानों के बीच दोस्ती देखने को मिली है। आमतौर पर लोग शेर के साथ तस्वीर लेते, खाना खाते या फिर खेलते हुए देखे जाते हैं। लेकिन ताजा वीडियो आपको अलग नजारा देखने को मिल जाएगा।
फोटोग्राफर ने की घायल चिता की मदद
27 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घायल चीता हांफ रहा है। ये देखकर उसे कोई बोतल से पानी पिलाते नजर आता है। अगले ही पल उसे उठाकर अस्पताल ले जाया जाता है, जहां रिकवरी के बाद जानवर को वापस जंगल छोड़ दिया जाता है।
वीडियो के अगले भाग काफी सुंदर है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि जब फोटोग्राफर दोबारा चीते की तस्वीर लेने गया, तो जानवर ने उसे पहचान लिया और देखते ही प्यार दिखाने लगा।
ये नजारा देख आपका दिल खुश हो जाएगा। साथ ही इससे ये बात भी समझ आ जाता है कि अगर जानवरों से ठीक तरह पेश आया जाए तो वो कभी आपको नहीं भूलते और न ही आक्रामक होते हैं।
3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं
बता दें कि इस वीडियो को 22 अगस्त को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और तब से लेकर अब तक इस क्लिप को 3 मिलियन व्यूज मिले हैं। एक्स पर इसे (@1hakankapucu) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- यह फोटोग्राफर एक घायल चीते के इलाज में मदद करता है।
जब फोटो लेने के लिए वो दोबारा उसके पास आता है, तो जानवर उसके करीब आकर गले लग जाता है। शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3 मिलियन व्यूज मिले हैं। साथ ही 90 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है।
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स
इसके अलावा लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- प्यार दो प्यार मिलेगा। दूसरे ने कमेंट किया- वाह! क्या एक्सपीरियंस है।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बघेल सरकार ने पुलिस महकमें में किया बड़ा बदलाव, इन आधिकरियों का हुआ तबादला
India-China dispute: क्या भारत-चीन सीमा विवाद सुलझ गया?’, कांग्रेस ने पूछे सवाल
Esha Deol Post: बहन ईशा ने भाई सनी देओल की फिल्म का किया प्रमोशन, इंस्टा स्टोरी की शेयर
Anju Nasrullah Pakistan News: पाकिस्तान गई भारत की अंजू के मामले में एक और बड़ा खुलासा
Viral News, Viral Video, Social media Viral Khabr, वायरल न्यूज