Advertisment

Viral News: कभी 5 रुपए में करता था गुजरा, आज यही नाई ROLLS-ROYCE जैसी कारों में चलता है

एक ऐसा नाई है जो बाल कटाने के लिए सिर्फ 150 रुपये लेता है लेकिन उसके पास अब 378 से भी ज्यादा कारे है, आज ROLLS-ROYCE कार में चलता है

author-image
Bansal news
Viral News: कभी 5 रुपए में करता था गुजरा, आज यही नाई ROLLS-ROYCE जैसी कारों में चलता है

Viral News: बेंगलुरु कर्नाटक में एक ऐसा नाई भी रहता है जो बाल कटाने के लिए सिर्फ 150 रुपये लेता है लेकिन उसके पास रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी 3 करोड़ वाली कार के साथ-साथ 378 से भी ज्यादा कारे है. जिसमें से 120 कार लग्जरी कार है. आज हम उसी व्क्यती न के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. जो अपनी मेहनत के दम पर आज करोड़पति हैं.

Advertisment

बेचते थे अख़बार, अब रॉल्स रॉयस के मालिक

कनार्टक के बेंगलुरु शहर में रहने वाले रमेश बाबू जो अपने ​करियर की शुरुआत सुबह में लोगों के घर अख़बार पहुंचाने से की थी. उनकी मां ने दूसरे के घरों में काम कर अपने बच्चों को पढ़ाया. लेकिन, आज रमेश बाबू ने अपनी कड़ी मेहनत बहुत कुछ हासिल किया है, जो किसी भी कॉमन मैन के लिए अनकॉमन बात है. आज रमेश बाबू के पास करोड़ों रुपये के रॉल्स रॉयस है.

इतने कारों के मालिक हैं- रमेश बाबू

बता दें कि रमेश बाबू के पास सिर्फ रॉल्स रॉयस ही नहीं बल्कि 378 गाड़ियां हैं. इनमें से 120 लग्जरी कारें हैं. रमेश बाबू का काम एक नाई का है. अब ये जानने के बाद ये भी सोचेंगे कि ये हेयरकट के लिए चार्जेज बहुत लेते होंगे, तभी इनकी इतनी कमाई होती है.

लेकिन, आप यह भी जानकर हैरान हो जाएंगे कि रमेश बाबू एक हेयरकट के लिए केवल 150 रुपये ही चार्ज करते हैं.

Advertisment

रमेश बाबू कार रेंटल बिजनेस भी चलाते हैं

दरअसल, सैलून बिजनेस के अलावा रमेश बाबू कार रेंटल बिजनेस भी चलाते हैं. उनका यह बिजनेस मार्सिडिज़ बेंज़, BMW, Audi, जैगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां रेंट पर देती है. वो कहते हैं कि आप किसी भी लग्जरी ब्रांड के कारों का नाम लीजिए, वो उनके पास है. रमेश बाबू बताते हैं कि सैलून बिजनेस से वो संतुष्ट नहीं थे.

उन्हें कुछ करना था और बहुत सफल बनना था. 1993 में उन्होंने खुद की एक मारुति ओम्नी लोन पर खरीदी थी. लेकिन, पर्सनल यूज के लिए खरीदी इस कार के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे. 3 महीने तक उन्होंने लोन रिपेमेंट नहीं कर पाए थे.

रॉल्स रॉयस की एक दिन का किराया 50 हजार रुपये

जानकर हैरानी होगी कि रमेश बाबू की मम्मी जिस घर में काम करती थी उन्हीं महिला की एक सलाह ने रमेश बाबू की किस्मत बदल दी. और उनका सपना पूरा हुआ. दरअसल, उस महिला ने रमेश को कार किराये पर चलाने का आइडिया दिया था.

Advertisment

शुरुआत में उन्होंने खुद ही कार किराये पर चलाई. इसके बाद धीरे-धीरे इस बिजनेस में माहिर होते गए. अपने बिजनेस को दूसरों से अलग करने का ख्याल लेकर चलने वाले रमेश ने 2011 में रॉल्स रॉयस खरीदने का सोचा. इस कार को एक दिन के लिए किराये पर देने का 50,000 रुपये वसूलते हैं.

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल

MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को आएंगे एमपी, घोषित प्रत्याशियों से लेंगे फीडबैक

Advertisment

Parineeti-Raghav Chadha: हनीमून पर नहीं जाएंगे रागनीति,आखिर क्यों किया प्लान कैंसिल

Hussain Kuwajerwala: इंडियन आइडल के होस्ट के रूप में एक्टर की वापसी, इस दिन होगा शो का प्रीमियर

Rajasthan Election 2023: राजस्थान पहुंचे अमित शाह और जे पी नड्डा, दिग्गजों पर लगा सकते है दांव

Viral News, Viral Video, Viral Khbar, Social Media Viral News, Social Media Viral Video, Ramesh Babu, बेंगलुरु कर्नाटक News, Rolls Royce

Viral Video viral news social media viral video Rolls Royce Social Media Viral  News Viral Khbar Ramesh Babu बेंगलुरु कर्नाटक News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें