Advertisment

Viral News: शख्स ने आर्डर की अजीबो-गरीब डिश, दिया अनहोनी को बुलावा

Viral News: सोशल मीडिया पर आये दिन अजीबो-गरीब डिश के वीडियोस और फोटोज वायरल होते रहते है, लोग सांप-बिच्छू और कीड़े-मकोड़े भी खा जाते हैं.

author-image
Bansal news
Viral News: शख्स ने आर्डर की अजीबो-गरीब डिश, दिया अनहोनी को बुलावा

Viral News: सोशल मीडिया पर आये दिन अजीबो-गरीब डिश के वीडियोस और फोटोज वायरल होते रहते है क्यूंकि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोगों के खाने-पीने की अपनी अलग आदतें होती हैं. कुछ जगहों पर लोग शाकाहारी खाने को महत्व देते हैं तो कुछ ऐसी जलवायु होती है कि लोगों को मांसाहारी या फिर समुद्री चीज़ें पसंद आती हैं.

Advertisment

कुछ लोगों को तो सी फूड इतना पसंद होता है कि वे खासतौर पर इसे ही खाने के लिए वे दूर-दूर तक कोस्टल इलाकों में पहुंच जाते हैं. आज एक ऐसे ही शख्स की कहानी हम आपको सुनाएंगे. खाने को तो लोग सांप-बिच्छू और कीड़े-मकोड़े भी खा जाते हैं.

ऐसी ही अजीबोगरीब चीज़ों में से एक है समुद्री जीवों को कच्चा खा जाने तलब. कभी सेहत के नाम पर तो कभी स्वाद के नाम पर लोग कुछ भी खा लेते हैं. दरअसल, टेक्सस के एक शख्स को भी ऐसी ही अजीब चीज़ें खाने का शौक था और उसके इसी शौक ने उसकी जान ले ली.

अगर आप भी आइस्टर या सीपियां खाने का प्लान कर रहे है, तो ये खबर आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए.

Advertisment

शख्स की हुई मौत

फॉक्स 26 की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने रेस्टोरेंट में रॉ आइस्टर यानि कच्ची सीपियां ऑर्डर की थीं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सीपियां खाने की वजह से शख्स एक खतरनाक बैक्टीरिया का संक्रमण हो गया था.

इसे विब्रियो वल्निकस (Vibrio vulnificus) कहा जाता है, कच्ची या अधपकी सीपियां खाने वालों पर बैक्टीरिया तुरंत हमला बोल देता है. फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में बताया गया है कि कच्ची सीपियां खाने वालों की मौत का कारण ये बैक्टीरिया बनता है,

हालांकि ऐसा नहीं है कि ये सामान्य बात है. साल भर में सिर्फ 150 से 200 मौतें ही इस बैक्टीरिया की वजह से होती हैं.

Advertisment

कमजोर इम्युनिटी रही वजह

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स की हालत सीपियां खाने के बाद बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. बताया ये भी जा रहा है कि उसकी इम्यूनिटी काफी कम थी और वो कई स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर रहा था.

एबीसी 13 की रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलवेस्टन काउंटी हेल्थ डिस्ट्रिक्ट के डॉ. फिलिप कीजर ने बताया कि शख्स को लिवर की भी समस्या थी. यही वजह है कि संक्रमण फैला तो वो उससे बाहर नहीं आ सका और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

MP Weather News: आफत की बारिश जारी, कई जिलों में नदी-नाले उफान पर, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा; बांध के गेट खुले

Advertisment

Dalai Lama: सिक्किम दलाई लामा के स्वागत के लिए तैयार, सिक्किम के मुख्य सचिव ने यात्रा से जुड़ी तैयारियों का लिया जायजा

Health Update: अगर आप को भी होती है बार-बार थकान, तो इन चीजों का कम करें सेवन

Author Gita Mehta Died: ओडिशा CM नवीन पटनायक की बड़ी बहन गीता मेहता का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Viral News, वायरल खबर, सोशल मीडिया, Social Media Viral News, Social Media News, Viral

viral news viral सोशल मीडिया social media news वायरल खबर Social Media Viral  News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें