Advertisment

Viral News: घर जन्मी लक्ष्मी तो खुशी से झूम उठा परिवार, जश्न के साथ मुफ्त खिलाए 50 हजार गोलगप्पे

Viral News: घर जन्मी लक्ष्मी तो खुशी से झूम उठा परिवार, जश्न के साथ मुफ्त खिलाए 50 हजार गोलगप्पेViral News: Laxmi born in home the family jumped with joy, with celebration, fed 50 thousand golgappas for free

author-image
Bansal News
Viral News: घर जन्मी लक्ष्मी तो खुशी से झूम उठा परिवार, जश्न के साथ मुफ्त खिलाए 50 हजार गोलगप्पे

नई दिल्ली। एक समय था जब भारत वर्ष में सिर्फ बेटे के पैदा होने पर खुशियां मनाई जाती थी लेकिन बीते कुछ दशकों में लोगों की सोच में काफी बदलाव आया है अब बेटियों के जन्म पर भी उतनी ही धूमधाम से उत्सव मनाया जाता है। ऐसे ही एक मिसाल पेश की है। राजधानी भोपाल के फुल्की वाले ने। राजधानी के कोलार क्षेत्र में अंचल गुप्ता करीब 14 सालों से फुल्की की दुकान लगा रहा है लेकिन रविवार को इस फुल्की की दुकान का अलग ही नजारा था। अंचल गुप्ता ने रविवार को अपनी दुकान पर सभी ग्राहकों को मुफ्त में पानी पूरी खिलाई। बता दें कि मुफ्त में फुल्की खिलाने का अंचल गुप्ता का बहुत ही खास मकसद था। दरअसल अंचल गुप्ता ने भगवान से प्रार्थना की थी कि उसके घर बेटी जन्म ले, वहीं भगवान ने उसकी मनोकामना पूरी की इसी खुशी में अंचल ने अपनी दुकान में सभी ग्राहकों को 50 हजार गोलगप्पे मुफ्त में खिलाए हैं।

Advertisment

जनता को दिया संदेश
अंचल गुप्ता की इस पहल ने उन लोगों को खास संदेश दिया है जो बेटियों को बूझ समते हैं। अंचल का कहना है कि उसने बेटी के लिए भगवान से मनोकामना मांगी थी कि अगर उसके घर बेटी जन्म लेगी तो वह लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाएगा। वहीं भगवान ने उसकी मनोकामना पूरी की और अंचल गुप्ता के घर बेटी ने जन्म लिया जिस मौके पर उसने ग्राहकों को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक मुफ्त में फुल्की खिलाई। अंचल का मानना है कि लड़कियों से ही परिवार है अगर लड़कियां है तो देश है।

News hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh topnews mp news in hindi bhopal bhopal news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव national National News national news hindi news madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar Rameshwar Sharma Anchal Gupta Daughter birth Free golgappa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें