Advertisment

Viral News: सिनेमा के स्क्रीन पर ब्लॉकबस्टर जा रही है जवान मूवी, ट्विटर पर हैशटैग जवान कर रहा है ट्रेंड

सिनेमा जगत में किंग खान शाहरुख खान फिर से फिल्म प्रेमियों के दिल को खुश करने के लिए स्क्रीन पर अपने नए अंदाज में आ गए हैं।

author-image
Bansal news
Viral News: सिनेमा के स्क्रीन पर ब्लॉकबस्टर जा रही है जवान मूवी, ट्विटर पर हैशटैग जवान कर रहा है ट्रेंड

Viral News: सिनेमा जगत में किंग खान शाहरुख खान फिर से फिल्म प्रेमियों के दिल को खुश करने के लिए स्क्रीन पर अपने नए अंदाज में आ गए हैं। हाल के दिनों में रिलीज हुई जिम जवान दर्शकों को खूब लुभा रही है और दर्शक इसे देखना बहुत पसंद कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है की उन्हें शाहरुख खान का यह अंदाज बहुत पसंद आया और इस तरह की फिल्मे आती रहनी चाहिए। दर्शकों को लुभा रही यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है और उन्हें खूब भा रही है। इंटरवल तक आपने सीट पर बैठे रोमांचित होते दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं।

Advertisment

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है जवान

ट्विटर पर बात की जाए तो हैशटैग #shahrukhkhan हैशटैग #jawan हैशटैग #mustwatchjawan सुबह से ही ट्रेंड कर रहा है। दर्शक इसके रिव्यू को भी डालने में काफी रुचि रख रहे हैं। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया तो इसके डायलॉग भी सोशल मीडिया पर कमाल मचा रहा है।

एंट्री सीन में शाहरुख खान का डायलॉग ' बाप से पहले बेटे से बात कर ' दर्शकों को खूब भा रहा है और विभिन्न तरह के हैशटैग के साथ रह ट्रेंड कर रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर सकारात्मक के साथ साथ कुछ नकारत्मक भी नजर आ रही हैं हालांकि उनकी संख्या बहुत कम है।

129 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है फिल्म

स्क्रीन पर दो दिनों में 129 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी फिल्म जवान दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे देखने के लिए आतुर हुए जा रहे है। सिनेपोसिल और पीवीआर जैसे सिनेमाघरों में यह फिल्म हाउसफुल होते जा रही है तो सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रही है।

Advertisment

लोग अपने सेल्फीज के साथ साथ इसके डायलॉग और स्टारकास्ट के साथ तस्वीरों को पोस्ट रहे है। अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म 500 करोड़ क्लब में बहुत जल्दी ही शामिल हो जायेगी।

ये भी पढ़ें:

PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Motorola Smartphone Launched: Motorola का Edge 40 Neo 14 सितंबर में होगा लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Advertisment

Dream Girl-2 Update: अब क्या ड्रीम गर्ल 2 के कलेक्शन में आएगा उछाल, मेकर्स ने शुरू किया शानदार ऑफर

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत इन जिलों में जमकर बरसे बादल, आज इन इलाकों में होगी बारिश

Raisin Water: ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर लगाएं किशमिश का पानी, वापस लौटेगी खोई

Advertisment

Viral News, Viral Khbar, Twitter Trending News, Social Media Viral, Jawan

jawan viral news social media viral Twitter Trending News Viral Khbar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें