Advertisment

Viral News: मासूम बच्चे की अटूट देशभक्ति, नाले से निकाला तिरंगा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में लोगों ने तिरंगा फहराया, लेकिन कुछ नासमझ लोगों ने झंडे को यूं ही फेंक दिया।

author-image
Bansal news
Viral News: मासूम बच्चे की अटूट देशभक्ति, नाले से निकाला तिरंगा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो

Viral News: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में लोगों ने तिरंगा फहराया। हर घर तिंरगा फहराया गया और पूरा देश देशभक्ति की भावना में डूबा नजर आया, लेकिन कुछ नासमझ लोगों ने झंडे को यूं ही फेंक दिया।

Advertisment

वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपने तिरंगे की अहमियत को समझते हैं और वह उसके सम्मान के लिए कुछ भी कर जाते हैं।  एक ऐसे ही होनहार बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो ड्रेन में बहते तिरंगे को निकालने के लिए खुद उसमें उतर गया। ़

गंदे पानी से निकाला तिरंगा

जिंदगी गुलजार है नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में स्कूल की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहा एक बच्चा तिरंगे की शान को बचाने के लिए खुद गंदे पानी में उतर जाता है।

इस दौरान बच्चा पानी में गिरे एक-एक झंडे को बाहर निकाल लेता है। यही वजह है कि बच्चा अब लाखों-करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन जाता है।

Advertisment

शेयर होने के बाद से ये वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।

कुछ घंटों में 58 हजार से अधिक मिले लाइक्स

वीडियो पर महज कुछ घंटों में 58 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो पर कमेंट कर लोग इस बच्चे के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- इस बच्चे को सलाम है। वहीं दूसरे ने लिखा- सभी से हाथ जोड़कर विनती है अगर झंडा संभाल नहीं सकते तो खरीदा भी मत किया करो।

जबकि तीसरे ने लिखा- झंडे का सम्मान करिए, ये हमारी शान है।

ये भी पढ़ें:

Aditya L1 Solar Mission: ISRO का पहला सूर्य मिशन आदित्य- एल 1 तैयार, जल्द होगी लॉन्चिंग

Advertisment

Viral Video: बीच सड़क में तेंदुए पर 50 लंगूरों ने किया हमला, वीडियो हो रहा वायरल

Interview Tips: इंटरव्यू के नाम से होती है घबराहट तो जानिए ये 3 टिप्स, इंटरव्यू में मिलेगी सफलता

Career Tips For Failure: असफलता से घबराए नहीं, इन 3 टिप्स को अपनाकर खोलें सफलता की राह

Advertisment

Chanakya Niti: अगर आपके पास भी है ये 3 चीज़ों का सुख तो, धरती होगी स्वर्ग समान

Viral News, Social Media Viral, Trending News

trending news viral news social media viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें