/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/hari-sabji.jpg)
भोपाल। अच्छी सेहत और निरोग रहने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ हरी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं। लेकिन राजधानी भोपाल में ताजी और हरी दिखने वाली सब्जियों को गटर के गंदे पानी से धोया जा रहा है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में एक सब्जीवाला हरी सब्जियों को गटर के गंदे पानी से हरी सब्जियों को धोकर चमका रहा है। इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद खाद्य विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। खाद्य विभाग की शिकायत के आधार पर हनुमानगंज थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 269 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल कलेक्टर ने कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू हो गई है।
गटर के पानी से धो रहा था सब्जी...
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो राजधानी की सिंधी कॉलोनी का बताया जा रहा है। इसमें एक सब्जी वाला रात के सन्नाटे में सीवेज के पानी से सब्जियां धोता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ये कोई अंदर का गली मोहल्ला नहीं है बल्कि एक बड़ा चौराहा है। रात के समय चौराहे पर कोई नजर नहीं आ रहा था। वहीं मौके पर मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें