Advertisment

Viral News: कांग्रेस नेता ने बीच सड़क पर ही अपनी पत्नी और बेटी को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

Viral News: कांग्रेस नेता ने बीच सड़क पर ही अपनी पत्नी और बेटी को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप viral-news-congress-leader-beat-up-his-wife-and-daughter-on-the-middle-of-the-road-there-was-a-stir-after-the-video-went-viral

author-image
Bansal News
Viral News: कांग्रेस नेता ने बीच सड़क पर ही अपनी पत्नी और बेटी को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

दीपक सिंह चौहान, धार। प्रदेश के धार जिले में कांग्रेस नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता अशोक मांझी दो महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे हैं। ये दोनों महिलाएं अशोक मांझी की पत्नी और बेटी हैं। मांझी बीच सड़क पर ही अपनी पत्नी और बेटी को पीटते नजर आ रहे हैं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक पूरी घटना धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास की है। दरअसल मांझी अपनी पत्नी के साथ नहीं रहते हैं। सालों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। पत्नी और बेटियां भरण पोषण के रुपए लेने पहुंचे तो प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि अशोक मांझी ने उनके साथ मारपीट की है। इसी दौरान वहीं मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मामले का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले में सक्रिय हो गई है। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी अशोक मांझी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है आरोपों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Advertisment
Congress dhar dhar news dhar viral video धार न्यूज ashok manjhi congress congress dhar dhar ka video Dhar News in Hindi Dhar Samachar marpit patni beti ko mara patni se marpit अशोक मांझी वीडियो वायरल धार समाचार पत्नी को मारा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें