Viral News: मिजोरम के चंफई जिले के रहने वाले 78 वर्षीय लालरिंगथारा की कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि लालरिंगथारा की कहानी इस बात का प्रमाण है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है।
अब 78 वर्षीय लालरिंगथारा को ही देख लीजिए जिस उम्र में लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं करते उस उम्र में लालरिंगथारा ने स्कूल में दाखिला लिया है। बता दें कि 78 साल के बुज़ुर्ग ने कक्षा 9 में एडमिशन कराया है।
तो आइए जानते हैं पूरी कहानी-
78 साल के लालरिंगथारा की कहानी बेहद दिलचस्प है। बचपन में पिता के निधन की वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई, क्योंकि इन्हें मां के साथ खेतों में काम करना पड़ता था ताकि परिवार का खर्च चल सके। लालरिंग ने बताया, पिता की मौत के बाद लगा कि मेरा सपना टूट गया है।
परिवार तमाम तरह की मुश्किलों में घिर चुका थ। लेकिन साल 1995 में जब मां के साथ दूसरे शहर में शिफ्ट हुए तो फिर इच्छा हुई। तब मैंने कक्षा 5 में दाखिला लिया। हालांकि डरा किसी वजह से उन्हें पढाई छोड़नी पड़ी। इसी साल अप्रैल में लालरिंगथारा ने कक्षा 9 में एडमिशन लिया है और अब पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं।
रोजाना स्कूल जाते हैं
साल 1945 में चंफई जिले के खुआंगलेंग गांव में जन्मे लालरिंगथारा इस उम्र में भी रोजाना स्कूल जाते हैं। चाहे बारिश हो या धूप, वे 3 km पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं। स्कूल की ओर से उन्हें यूनिफार्म और किताबें भी मिली है।
पढ़ाई करने की बताई वजह
लालरिंग ने अपने जीवकण उद्देश्य बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ इतना है कि वे अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिख सकें। टीवी पर इंग्लिश न्यूज बुलेटिन देख और समझ सकें।
मिज़ो भाषा पर है अच्छी पकड़
लालरिंग थारा की कहते हैं मुझे मिज़ो भाषा में पढ़ने या लिखने में कोई समस्या नहीं है। मेरी इच्छा अंग्रेजी भाषा सीखने के मेरे जुनून से बढ़ी है। आजकल, साहित्य के हर टुकड़े में कुछ अंग्रेजी शब्द शामिल होते हैं, जो अक्सर मुझे भ्रमित करते हैं। इसलिए मैंने अपने ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए स्कूल वापस जाने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में समधी-समधन के बीच शुरू हुआ चुनावी चैलेंज
Career Tips: अगर नौकरी को बनाना चाहते हैं आसान तो जान लें, ये 6 टिप्स
MP News: घर का चहेता मिट्ठू हुआ गायब, ढूंढ़ने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम
Trending News, Viral News, Bizarre News, Janana Jaruri