Advertisment

viral marriage advertisement: शादी करने के लिए डिमांड देख चकरा जाएगा दिमाग, सैलरी 30 लाख हो, IIT से पढ़ा हो...आदि, देखें

author-image
Bansal News
viral marriage advertisement: शादी करने के लिए डिमांड देख चकरा जाएगा दिमाग, सैलरी 30 लाख हो, IIT से पढ़ा हो...आदि, देखें

viral marriage advertisement: आज के दौर में शादी के लिए विज्ञापन देना आम बात होती है। जिस किसी को भी शादी के लिए लड़का या लड़की चाहिए होता है वो अपने विज्ञापन में सारी डिमांडो को रखता है। जैसे कि अगर शादी के लिए लड़के की जरूरत है उसमें उसका नाम,पिता का नाम, प्रोफेशन, रंग आदि जानकारियां पूछी जाती है। यही नियम लड़की के लिए भी लागू होता है। लेकिन कुछ लोग शादी के लिए अपने पार्टनर के ऐसी डिमांड रख जाते है, जिसे देख हैरानी होती है। दरअसल, इसी तरह का एक शादी के लिए विज्ञापन का पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें पार्टनर के लिए ऐसी डिमांड रखी गई है जिसे देख आपका दिमाग चकरा जाएगा।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के लिए विज्ञापन में कहा गया है कि पार्टनर की सालाना सैलरी 30 लाख से कम न हो, उसकी हाइट 5.7 से 6 फीट के बीच हो। वहीं वो दो से ज्यादा भाई बहन न हों। शर्त यहीं तक नहीं रूकी। आगे पार्टनर की पढ़ाई भी कुछ खास संस्थान में हुई होनी चाहिए। यानि वो आईआईटी में पढ़ा हो तो उसमें भी टॉप 5 कॉलेज होने चाहिए। अगर वो एनआईटी हैं तो उसमें भी कुछ चुनिंदे कॉलेज होने चाहिए।

वहीं एमबीए की डिग्री है तो उसमें टॉप के कॉलेज से ही होने चाहिए। जॉब लोकेशन दिल्ली-एनसीआर होने की बात कही गई है। यहां तक कि विज्ञापन में ये भी कहा गया कि पार्टनर नान मांगलिक होने के साथ-साथ अग्रवाल जाति का होना चाहिए। ट्विटर पर इस विज्ञापन को @RetardedHurt नाम के ट्वि्टर यूजर ने शेयर किया है। देखें...

https://twitter.com/RetardedHurt/status/1581994148521205760?s=20&t=t2uN27C3d1KPnqGoZ2uX8g

Advertisment

सोशल मीडिया पर इस वायरल विज्ञापन को देख कई तरह के कमेंट्स लिख रहे है। एक यूजर ने लिखा- उसका शायद पहले से ही एक प्रेमी है और उसने अपनी योग्यताओं को सूचीबद्ध कर लिया है ताकि कोई और मेल न हो और फिर वह उसे परिवार से मिलवा सके। वहीं एक दूसरे ने लिखा-bf के साथ सब कुछ कर लिया अब उसकी जरूरत नहीं, अब केवल पेसे देने वाला चाहिए। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा-यदि ये उनकी प्राथमिकताएं हैं और वे अपने बारे में ईमानदार और स्पष्ट हैं, तो उन्हें ऐसा करने का अधिकार है और यह किसी और का व्यवसाय नहीं है।

viral news वायरल खबर demand for marriage demands for bride demands for groom marriage proposal viral marriage advertisement दुल्हन की मांग दूल्हे की मांग शादी का प्रस्ताव शादी का विज्ञापन वायरल शादी की मांग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें