Advertisment

Viral Dance: 'ताल से ताल मिला' गाने पर लड़की का डांस देख हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Viral Dance: 'ताल से ताल मिला' गाने पर लड़की का डांस देख हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

Viral Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। खासकर भारत जैसे देश में जहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है उस देश में लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते है। वहीं कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर अपनी कला (Art) से लोगों के दिलों पर छा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बेहद मुश्किल भरा डांस करती नजर आ रही है।

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की साइकिल चलाते हुए डांस कर रही है। लेकिन खास बात यह है कि एक तो लड़की ने अपने सर पर कलश रखा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ वो बिना हाथ के इस्तेमाल किए साइकिल भी चला रही है। इसके अलावा वो मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग' ताल से ताल मिला' के रिमीक्स वर्जन पर नृत्य भी कर रही है।

वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए संतोष सागर नाम के यूजर ने लिखा- सिर पर कलश लेकर साइकिल चलाना और साथ ही हाथ से डांस मूव्स करना। हर समय उसे बिना हैंडलबार को छुए साइकिल को संतुलित करना पड़ता है.. यह वास्तव में कठिन होना चाहिए। अद्भुत !! देखें वीडियो...

https://twitter.com/santoshsaagr/status/1575747672442515456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1575747672442515456%7Ctwgr%5E8fdd8510dfdabb8d26b64adad1c5214a6db3a322%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fstunning-performance-dancing-girl-on-cycle-classical-dance-learning-road-stunt-trending-video%2F1419258

Advertisment

वीडियो वायरल होते ही लोग लड़की की तारीफ करते नजर आ रहे है तो वहीं कई लोग ऐसे भी है इस कदम को रिस्क टेकर भी करार दे रहे है।

video viral Classical Dance stunts Video Trending dance learning stunts cheer stunts examples stunts on road
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें