Advertisment

Viral Dance Video: महिला का ये नागिन डांस हुआ वायरल! वीडियो देख, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

शादियों में नागिन डांस करते हुए तो कई लोगों को देखा होगा. कई बार तो लोग डांस इतना खुलकर करते है कि नागिन की तरह रेंगने तक लग जाते हैं.

author-image
Lokesh Rajput
Viral Dance Video: महिला का ये नागिन डांस हुआ वायरल! वीडियो देख, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Viral Dance Video: पूरी दुनिया आज ‘इंटरनेशनल डांस डे’ (International Dance Day) माना रहीं हैं. तो वहीं, सोशल मीडिया पर भी डांस (Dance) के कई ज़ोरदार वीडियो वायरल हो रहें हैं. ये वीडियो इतने फनी (Funny) हैं कि आप भी अपनी हँसी नहीं रोक पायेंगे.

Advertisment

आपने भी शादियों में नागिन डांस करते हुए तो कई लोगों को देखा होगा. कई बार तो लोग डांस इतना खुलकर करते है कि नागिन की तरह रेंगने तक लग जाते हैं.

नागिन डांस का ही एक नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल डांस वीडियो में आप शादी में आईं एक महिला को जमीन पर लेट-लेट कर नागिन डांस करते हुए देख हैरान रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Room For Rent: 12वीं में नंबर थे कम! तो मकान मालिक ने रेंट पर नहीं दिया कमरा, हैरान कर देने वाला मामला

Advertisment

देंखे वायरल वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CrDzj3nJ5WU/?utm_source=ig_web_copy_link

वायरल हुआ ये नागिन डांस

वीडियो में साफ़ तौर पर दिखा रहा है कि कैसे शादी में आई एक महिला 'मैं नागिन तू सपेरा' गाने पर जमीन पर लेट-लेटकर डांस कर रही है. जबकि एक अन्य महिला सपेरा बनकर बीन बजाने की एक्टिंग करती हुई दिखाई दे रही है.

जिसने भी महिला का ज़ोरदार डांस देखा, वह पहली बार में तो दंग ही रह गया. क्योंकि महिला पूरे जोश के साथ नागिन डांस करती हुई दिखाई दे रही है. इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर (neha_ankit26) नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर अब तक 17 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ गए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

International Dance Day: इंडियन डांस ने विदेशों में भी मचाई धूम, हर कोई थिरकने को मजबूर

Voter ID Card: घर बैठे कैसे बनाएं नया वोटर आईडी कार्ड? मोबाइल से ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी प्रोसेस

Viral Video viral dance video Viral Video 2023 Viral Dance Video 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें