Advertisment

Viral: 10-10 के सिक्के लेकर युवक पहुंचा स्कूटी खरीदने, गिनते-गिनते लग गए घंटे, देखें

author-image
Bansal News
Viral: 10-10 के सिक्के लेकर युवक पहुंचा स्कूटी खरीदने, गिनते-गिनते लग गए घंटे, देखें

Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है वहीं कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिसे जानकर हम भी आश्चर्य में पड़ जाते है। दरअसल, उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले के एक व्यक्ति ने पिछले काफी समय से जुटाए हुए 50,000 रूपए लेकर टीवीएस जुपिटर स्कूटी खरीदने  पहुंच गए। खास बात यह थी कि जुटाए हुए पैसे 10-10 के सिक्के थे। फिर क्या था वो स्कूटी खरीदने के लिए एक थैले में सारे सिक्के भरकर पहुंच गए टीवीएस डीलर के शोरूम में।

Advertisment

बता दें कि उस व्यक्ति ने 50,000 रूपए के 10-10 के सिक्के देकर स्कूटी खरीदी। वहीं शोरूम के कर्मचारी के सिक्के गिनते-गिनते छूट गए। घटना का वीडियो इंटरनेट पर आया तो लोग देखकर हैरान हैं कि आखिर इसने इतने सिक्के कैसे और कबतक इकट्ठे किए।

वीडियो में दिख रहे जूपिटर स्कूटी खरीदने के लिए 50000 रूपए लाए गए है। आपको बताते चले कि जूपिटर की ऑन-रोड कीमत 85,210 रुपये है। ऐसे में ये जानकारी सामने नहीं आई है कि युवक ने बाकी के पैसे किस रूप में दिए।

scooter trending news viral news उत्तराखंड Viral News in Hindi viral content tvs jupiter Coins To Buy TVS Jupiter jupiter scooty Rs 50000 In Coins To Buy Scooty Rudrapur TVS Jupiter Scooter जूपिटर स्कूटी रुद्रपुर सिक्कों से खरीदी स्कूटी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें