VIP Sim Card Number: आज कल सोसाइइटी में वीआईपी कल्चर काफी बढ़ता जा रहा है। वीआईपी दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है। लोग कई तरहे से आपने आप को वीआईपी दिखाने कि कोशिश करते है। इन सब में से कुछ लोग आपने मोबाइल नंबर को फैंसी और वीआईपी रखते है। इनको वीआईपी नंबर देने के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते है। जब जाकर कहीं वो वीआईपी नंबर ले पाते है। इसके लिए बोली लगाई जाती है तब फिर वो उस नंबर के हक़दार होते है। अगर आप इसी उलझी हुई प्रोसेस और वीआईपी नंबर के लिए हजारों रुपए नहीं खर्च करना चाहते तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज हम आपको बताने वाले है कैसे आप वीआईपी फोन नंबर ले सकते है। यह प्रोसेस बेहद आसान है और इसे घर पर बैठकर भी किया जा सकता है।
ये है पूरा प्रोसेस?
यह खबर वोडाफोन आइडिया (VI) यूजर्स के लिए है। अगर आप भी VIP नंबर लेना चाहते है तो इसके लिए आसान सी प्रोसेस है उसे फॉलो करके आपने घर पर ही नंबर पा सकते है। पहले आपको वोडाफोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। New Connection और फिर फैंसी मोबाइल नंबर को चुनना होगा। इसके बाद अपना पिन कोड (PIN Code) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको मुफ्त प्रीमियम मोबाइल नंबरों की लिस्ट से अपने लिए अपनी पसंद का एक नंबर सिलेक्ट कर लें। इस प्रोसेस के होने के बाद ओटीपी प्राप्त होगा और नया कनेक्शन के साथ आपको वीआईपी नंबर लेना होगा।