Haj Yatra: केंद्र सरकार ने हज यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने अब हज यात्रा में वीआईपी कल्चर को पूरी तरह खत्म कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि हज यात्रा के लिए वीआईपी कोटे की आरक्षित सीटों को खत्म कर दिया गया है। इस कदम के बाद हज जाने वाले सभी लोग आम यात्रियों की तरह ही यात्रा करेंगे।
बता दें कि पहले भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मंत्री के साथ-साथ हज कमेटी को आवंटित लगभग 500 सभी वीआईपी कोटे की सीटों के तहत लोग हज पर जा सकते थे। जिसमें राष्ट्रपति कोटे से 100, उपाध्यक्ष कोटे से 75, पीएम कोटे से 75, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री कोटे से 50, हज कमेटी ऑफ इंडिया को 200 सीटें मिलती थीं।
बता दें कि नए फैसले के बाद बाद सभी आम यात्रियों की ही तरह हज में शामिल होंगे। किसी के लिए कोई खास व्यवस्था वा रिजर्वेशन नहीं रहेगा। हालांकि अभी तक इस नई हज नीति को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। नई हज नीति को लेकर जल्द ही घोषणा होने वाली है। वहीं अंत में बताते चलें कि सऊदी ने भारत के यात्रियों का कोटा 1.75 लाख से बढ़ाकर अब 2 लाख कर दिया है। इसस वजह से अब ज्यादा लोगइस धार्मिक जगह पर जा सकेंगे।