मेघालय की राजधानी शिलांग में मणिपुर के कुकी और मेइती समुदाय के छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सभी छात्र शिलांग के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं.
Northeast Frontier Railway cancels all Manipur-bound trains following violence
Read @ANI Story | https://t.co/5BkP6dJ4oX#Manipur #ManipurViolence #Imphal #IndianRailways #NortheastFrontierRailway pic.twitter.com/KwyKE26hO8
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2023
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिलवेस्टर नोंगटंगर ने बताया कि ”बृहस्पतिवार रात मणिपुर के कुकी और मेइती समुदाय के छात्रों के बीच शिलांग के नोंग्रिम हिल्स इलाके में झड़प हुई.” उन्होंने बताया कि मारपीट में दो लोगों को मामूली चोट आई हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने झगड़ा शांत करवाया और 16 लोगों को हिरासत में ले लिया, तथा लोगों को शिलांग की शांति भंग न करने की चेतावनी दी.
मणिपुर में मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए आदिवासी छात्रों के एक संगठन द्वारा आहूत ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान बुधवार को राज्य के अनेक हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी.
ये भी पढ़ें:
Nikay Chunav 2023: UP के पहले चरण में हुआ 52 प्रतिशत मतदान, कहां कितने प्रतिशत वोटिंग
MP Katni News: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, 8 की हालत गंभीर