महाराष्ट्र।Maharashtra Violence इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहां पर राज्य के अंतर्गत आने वाले जिले अकोला में भयंकर बवाल मच गया। जहां पर अकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके में मामूली विवाद के चलते दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई तो वहीं पर चपेट में आने से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इस बवाल को शांत करने के लिए पुलिस की फोर्स लगी हुई थी।
पढ़ें ये खबर भी-Karnataka New CM: जानिए कौन बनेगा कर्नाटक का नया सीएम ! 5:30 बजे बैठक के बाद होगा खुलासा
मामूली विवाद से खड़ा हुआ बवाल
आपको बताते चले कि, यहां पर बीते शनिवार शाम को किसी बात को लेकर दो समुदाय में बहस हुई थी जो बढ़कर इतनी बढी हो गई कि, दोनों तरफ के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की। इस दौरान पनपे गर्म माहौल को काबू में लाने के लिए पुलिस फोर्स लगा दी गई तो वहीं पर स्थिति को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई है।
पढ़ें ये खबर भी-India’s hottest city: MP में मई में पहली बार पहुंचा इतना तापमान, जानिए CG का कौनसा शहर रहा सबसे गर्म
Maharashtra | After yesterday’s violence incident in Akola, Collector Neema Arora and SP Sandeep Ghuge held a peace committee meeting. The meeting was attended by representatives of all religions and communities, leaders of political parties. https://t.co/PKDp8QMaCr pic.twitter.com/bpJUM4pRsL
— ANI (@ANI) May 14, 2023
29 मार्च को भी हुई थी घटना
आपको बताते चले कि, इस मामले से पहले भी एक मामला सामने आ चुका है जहां पर छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। जहां पर यह बढ़कर इतनी तेज हुई कि, लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था। वाहनों में आग भी लगा दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया था। हमले में 10 पुलिसकर्मी समेत 12 लोग घायल हुए थे।