Advertisment

Maharashtra Violence: दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, चले एक-दूसरे पर पत्थर और वाहनों में भयकंर तोड़फोड़

इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहां पर राज्य के अंतर्गत आने वाले जिले अकोला में भयंकर बवाल मच गया।

author-image
Bansal News
Maharashtra Violence: दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, चले एक-दूसरे पर पत्थर और वाहनों में भयकंर तोड़फोड़

महाराष्ट्र।Maharashtra Violence इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है जहां पर राज्य के अंतर्गत आने वाले जिले अकोला में भयंकर बवाल मच गया। जहां पर अकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके में मामूली विवाद के चलते दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई तो वहीं पर चपेट में आने से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इस बवाल को शांत करने के लिए पुलिस की फोर्स लगी हुई थी।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी-Karnataka New CM: जानिए कौन बनेगा कर्नाटक का नया सीएम ! 5:30 बजे बैठक के बाद होगा खुलासा

मामूली विवाद से खड़ा हुआ बवाल

आपको बताते चले कि, यहां पर बीते शनिवार शाम को किसी बात को लेकर दो समुदाय में बहस हुई थी जो बढ़कर इतनी बढी हो गई कि, दोनों तरफ के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की। इस दौरान पनपे गर्म माहौल को काबू में लाने के लिए पुलिस फोर्स लगा दी गई तो वहीं पर स्थिति को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई है।

पढ़ें ये खबर भी-India’s hottest city: MP में मई में पहली बार पहुंचा इतना तापमान, जानिए CG का कौनसा शहर रहा सबसे गर्म

Advertisment

29 मार्च को भी हुई थी घटना

आपको बताते चले कि, इस मामले से पहले भी एक मामला सामने आ चुका है जहां पर छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। जहां पर यह बढ़कर इतनी तेज हुई कि, लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था। वाहनों में आग भी लगा दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया था। हमले में 10 पुलिसकर्मी समेत 12 लोग घायल हुए थे।

Maharashtra News akola news maharashtra violence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें