Advertisment

Udaipur Violence: बच्चों के झगड़े में उदयपुर सुलगा, इंटरनेट बंद, गाड़ियां जलाईं, मॉल में तोड़फोड़- पथराव

Udaipur Violence: बच्चों के झगड़े में उदयपुर सुलगा, इंटरनेट बंद, गाड़ियां जलाईं, मॉल में तोड़फोड़- पथराव

author-image
BP Shrivastava
Udaipur Violence

Udaipur Violence

Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को सरकारी स्कूल के दो छात्रों के झगड़े के कारण तनाव हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा दिया। कलेक्टर ने शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है। कमिश्नर ने रात 10 बजे से 24 घंटे के लिए नेट बंद करने के आदेश जारी किया है।

Advertisment

शहर में तनावपूर्ण हालात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शांति बहाली की प्रशासन की कोशिशों के बावजूद देर शाम को दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगों को लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया। शहर में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, हालांकि पुलिस ने दावा किया कि रात 8 बजे के बाद किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली (Udaipur Violence) है।

publive-image

नाबालिग छात्रा ने मारा चाकू, फरार

घटना शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह साढ़े दस बजे हुई। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भटि्टयानी चौहट्‌टा में एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया। स्कूल के टीचर घायल स्टूडेंट को महाराणा भूपाल ( एमबी ) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा (Udaipur Violence) है।

आरोपी छात्र हिरासत में, पिता भी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार घटना में शामिल दोनों छात्र अलग-अलग धर्म के हैं। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया में दुकानें बंद करवा दीं। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया- नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। एहतियातन आरोपी और पीड़ित दोनों के घरों पर पुलिस तैनात कर दी (Udaipur Violence) गई है।

Advertisment

आरोपी और पीड़ित एक ही क्लास के छात्र

जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया कि दोनों नाबालिग की उम्र करीब 15 साल है। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं। दोनों के बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है। जब लंच हुआ तो दोनों के बीच स्कूल के बाहर झगड़ा हुआ। इस झगड़े में एक छात्र ने दूसरे की जांघ में चाकू से दो-तीन वार कर घायल कर दिया। घायल छात्र चिल्लाने लगा तो टीचर दौड़कर बाहर (Udaipur Violence) आए।

बच्चे के परिजन को जब घटना की जानकारी मिली तो वे एमबी अस्पताल पहुंचे। यही नहीं, हिंदू संगठनों के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचकर नारेबाजी की और घटना को लेकर आक्रोश जताया। इसके बाद हॉस्पिटल में पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रिंसिपल बोलीं- दोनों पढ़ाई में अच्छे, कभी झगड़ते नहीं देखा

प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया कि लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्र चिल्लाते हुए दौड़कर अंदर आए। मैंने तुरंत बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं। इससे पहले दोनों को स्कूल में कभी झगड़ा करते नहीं देखा गया, ना ही सुना। इस तरह की घटना ने हमें भी चौंका (Udaipur Violence) दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पूछा- बिना परमिशन के हड़ताल पर क्यों गए डॉक्टर्स, नोटिस जारी

उदयपुर सिटी में 15 थानों की फोर्स तैनात

उदयपुर एएसपी सिटी उमेश ओझा ने बताया कि शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है। इसमें शहर के करीब 15 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है। सभी पुलिस अफसर फील्ड में रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। धारा 144 लागू की गई है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

crime news rajasthan क्राइम न्यूज राजस्थान Tension Rajasthan crime सरकारी स्कूल धारा 144 Udaipur govt school Udaipur Violence Udaipur Crime two communities stabbing incident उदयपुर हिंसा राजस्थान क्राइम उदयपुर क्राइम टेंशन दो समुदाय झगड़े चाकूबाजी उदयपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें