Advertisment

Sambhajinagar on Ram Navami Violence: रामनवमी पर संभाजीनगर में बवाल ! जमकर पथराव में 2 पुलिसकर्मी समेत 6 घायल

इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र के संभाजीनगर से सामने आ रही है जहां पर रामनवमी के मौके पर एक भी बवाल मचा है।

author-image
Bansal News
Sambhajinagar on Ram Navami Violence: रामनवमी पर संभाजीनगर में बवाल ! जमकर पथराव में 2 पुलिसकर्मी समेत 6 घायल

महाराष्ट्र । Sambhajinagar on Ram Navami Violence  इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र के संभाजीनगर से सामने आ रही है जहां पर रामनवमी के मौके पर एक भी बवाल मचा है। जिसमें किराडपुरा में युवकों के दो गुट रामनवमी के मौके पर एक-दूसरे से दंगा भड़काने के मामले में बड़ी घटना में 2 पुलिसकर्मियों समेत पांच से छह लोग घायल हो गए है।

Advertisment

जाने कैसे शुरू हुआ बवाल

यहां पर घटना की जानकारी देते चले तो, आज यानि गुरूवार को रामनवमी के मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है वहीं पर किराडपुरा बस्ती स्थित राम मंदिर में भी तैयारियां चल रही थीं। रात करीब 11.30 बजे युवकों का एक जत्था मंदिर की ओर जा रहा था। यहां पर दूसरे गुट के साथ उनका झगड़ा हुआ और कहासुनी बढ़ गई। दोनों गुटों में गाली-गलौज शुरू हो गई और जो नारेबाजी में बदल गई। यहां पर मामला इतना बढ़ा कि, एक समूह ने मंदिर की ओर पथराव किया। कुछ लोग जान बचाने के लिए मंदिर में घुसे, उन पर भी हमला किया गया। लोगों ने पुलिस को बुलाया, लेकिन जब तक पुलिस आई, तब तक आगजनी शुरू हो चुकी थी।

मामले पर पुलिस की कार्रवाई

आपको बताते चलें कि, यहां पर इस मामले में छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने बताया कि रात में किराडपुरा में तनाव पैदा करने की कोशिश करने वाले दंगाइयों को पकड़ने के लिए पुलिस 8 से 10 टीमें गठित की है तो वहीं पर अभी बवाल के बाद मामला शांतिपूर्ण हो गया है। इसके साथ ही कार्रवाई जारी है तो वहीं पर नागरिकों से किसी प्रकार के दंगा और अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है।

Advertisment
Maharashtra News Chhatrapati Sambhajinagar communal clash in Chhatrapati Sambhajinagar Kiradpura clash Sambhajinagar news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें