Advertisment

Ram Navmi 2023: रामनवमी जुलूस के दौरान हावड़ा में हिंसा, धू-धू कर जलते दिखे वाहन

Ram Navmi 2023: रामनवमी जुलूस के दौरान हावड़ा में हिंसा, धू-धू कर जलते दिखे वाहन Ram Navmi 2023: Violence in Howrah during Ram Navami procession, vehicles seen burning in smoke

author-image
Bansal News
Ram Navmi 2023: रामनवमी जुलूस के दौरान हावड़ा में हिंसा, धू-धू कर जलते दिखे वाहन

Ram Navmi 2023: जहां देशभर में रामनवमी की धूम है वहीं देश के कुछ हिस्सों में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा हुई है। गुजरात के वडोदरा में जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई है वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा की भी घटना सामने आई है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि हावड़ा के शिबपुर में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने साथ मिलकर रामनवमी का जुलूस निकला, लेकिन इसी बीच वहां हिंसा हुई। जिसके कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं। जिसमें वाहनों में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल हिंसा के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

रामनवमी  जुलूस से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बयान भी आया था। जिसमें उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों से अनुरोध करना चाहती हूं जो रामनवमी का जुलूस निकाल रहे हैं, वो शांति से करें। कृपया मुस्लिम क्षेत्रों से बचें क्योंकि रमजान चल रहा है। शांति से मनाएं लेकिन हिंसा पैदा करने की कोशिश न करें। उत्तेजित न हों। कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि वे जुलूस के दौरान तलवार और चाकू लेकर चलेंगे। मैं कहता हूं कि अपराध एक अपराध है। "

Advertisment

वे (मुस्लिम समुदाय) कुछ गलत काम नहीं कर सकते

वहीं हादसे के बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मेरे आंख-कान खुले हैं। मुझे सब दिख रहा है। मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों से यात्रा ना निकाली जाए। मैंने पहले ही कहा था कि राम नवमी पर रैली निकाली गई तो हिंसा हो सकती है।' ममता ने आगे हिंदू संगठनों पर ही हिंसा का आरोप लगाया। वह बोलीं, 'यह रमजान का वक्त है। इस वक्त वे (मुस्लिम समुदाय) कुछ गलत काम नहीं कर सकते।'

हिंसा कोई नई बात नहीं

बता दें कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी समारोह के दौरान हिंसा कोई नई बात नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में इस अवसर पर खासकर हावड़ा क्षेत्र में हिंसा की इक्का-दुक्का घटनाएं देखी गई हैं। 2022 में, बंगाल के हावड़ा और बांकुरा में रामनवमी उत्सव के दौरान हुई हिंसा की दो घटनाओं में छह पुलिसकर्मियों सहित 20 लोग घायल हो गए थे। इन घटनाओं के बाद 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisment
ram navami violence ram navami Ram Navami Bengal Ram Navami Bengal Violence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें